We will give security, honor and environment, you should invest in UP- Yogi Adityanath: हम सुरक्षा, सम्मान और माहौल देंगे आप यूपी में करें निवेश- योगी आदित्यनाथ

0
288

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंचे और बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की। हांलाकि उनकी मुलाकात ने मुंबई में राजनीतिक गलियारे में भी हलचल तेज कर दी। उन्होंने अपनी मुलाकात में कहा कि असीमित संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में आप सबका स्वागत है। हम, आपको सुरक्षा, सम्मान और माहौल देंगे और आप निवेश करें। यूपी बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से जल्द ही वैश्विक स्तर पर टक्कर लेगा। हमारी आबादी हमारा संसाधन है और उद्यमियों के लिए बाजार। टूरिज्म, चिकित्सा, ह्यएक जिला, एक उत्पादह्ण और एमएसई सेक्टर में बहुत संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में देश के नामी उद्योगपतियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार जेवर (नोएडा) में एशिया का सबसे बड़ी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बना रही है। पूर्वांचल, पूर्वांचल लिंक, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण जारी है। करीब 600 किमी लंबा मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे जून 2021 से बनना शुरू हो जाएगा। इनके किनारों पर औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे। हर जिले के एक जिला, एक उत्पाद के लिए क्लस्टर भी बनाएंगे। आप लोग इन सेक्टर्स में भी निवेश कर सकते हैं।