नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा की 81 सीटज्ञें के लिए मतगणना लगातार चल रीह है। हालांकि अभी तक पूरे नतीजे नहीं आए हैं लेकिन रुझानों की अगर बात की जाए तो संभवत: कांग्रेस गठबंधन बहुमत प्राप्त करता हुआ दिख रहा है। इस राज्य में भी भजपा को झटका लगता दिख रहा है। उसके हाथ से एक और राज्य बाहर निकल रहा है। रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस-जेवीएम गठबंधन बहुमत के काफी करीब है, वहीं भाजपा काफी पीछे। हालांकि रुझानों को नजरंदाज करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बयान दिया कि हम न सिर्फ जीतने जा रहे हैं, बल्कि भाजपा के नेतृत्व में राज्य में सरकार भी बनाएंगे। गौरतलब है कि जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास पीछे चल रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रघुवर दास ने कहा कि ये रुझान अभी फाइनल रिजल्ट नहीं हैं। अभी कई राउंड के वोटों की गिनती बाकी हैं। अभी के रुझानों पर फिलहाल कुछ बोलना सही नहीं है। मैं बाद में रांची में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे सरयू राय से नुकसान होता, तो मुझे इतने वोट नहीं मिलते, जितने मुझे मिले हैं। मैं स्पष्ट रूप से यह कहना चाहता हूं कि हम न केवल जीत रहे हैं, बल्कि हम राज्य में भाजपा के नेतृत्व में सरकार भी बनाएंगे।