कहा, सरकार-किसान मुलाकात मेरे लिए खास, इससे मुझे अपनी जन्मभूमि के करीब होने का अहसास होता है
Punjab CM News (आज समाज), लुधियाना : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सरकार-किसान मुलाकात के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमने राज्य को तीन जोनों में बांटा है और तीन जोनों में पड़ने वाले जिलों में धान की खेती 1 जून, 5 जून और 9 जून को शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब देश का अन्नदाता है क्योंकि यह राष्ट्रीय अनाज भंडार में 45 प्रतिशत अनाज का योगदान देता है। उन्होंने दुख जताया कि धान के मौसम के 70 दिनों में पंजाब नौ गोबिंद सागर झीलों के बराबर पानी निकालता है, जो बहुत बड़ी मात्रा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इतना पानी निकालकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को पानी से वंचित कर देंगे, जो हमारी अस्तित्व का मूल स्रोत है।
आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचना जरूरी
एक उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक किलो धान पैदा करने के लिए 4000 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के मूल अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है, जिसके कारण राज्य सरकार इसके समाधान के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में धान की खेती 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो गई है, जिसके कारण खेतों को सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता भी बढ़ गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार के कठिन प्रयासों के कारण भूजल का स्तर बढ़ने लगा है और केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें एक मीटर की वृद्धि हुई है।
इस तरह जोन में बांटा गया प्रदेश
एक अनुकरणीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली जून से धान की बुवाई शुरू करने का फैसला किया है, जिसके लिए राज्य को तीन जोनों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि फरीदकोट, बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिलों में धान की बुवाई पहली जून से शुरू होगी। गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरन तारन, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), श्री फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में 5 जून से बुवाई शुरू होगी।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि बाकी जिलों लुधियाना, मोगा, जालंधर, मानसा, मलेरकोटला, संगरूर, पटियाला, बरनाला, शहीद भगत सिंह नगर और कपूरथला में बुवाई 9 जून से शुरू होगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य में धान की फसल की जोन स्तर पर खेती को सुनिश्चित किया जाएगा और इस उद्देश्य के लिए पंजाब सरकार द्वारा पहले ही आवश्यक योजना और प्रबंध किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब में धान सीजन में मिलेगी पर्याप्त बिजली : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : शिअद की कमान फिर बादल परिवार के हाथ