Punjab News : उद्योगों की जरूरत मुताबिक करवाएंगे कोर्स: अमन अरोड़ा

0
131
उद्योगों की जरूरत मुताबिक करवाएंगे कोर्स: अमन अरोड़ा
उद्योगों की जरूरत मुताबिक करवाएंगे कोर्स: अमन अरोड़ा

प्रशिक्षण भागीदारों की ओर से पंजाब के मल्टी स्किल सेंटरों को पूर्ण प्रोत्साहन का भरोसा 

Punjab News(आज समाज) चंडीगढ़ : पंजाब के रोजगार, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे तीन मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटरों (एमएसडीसी) के आवंटन से पहले बुलाई गई बैठक में प्रशिक्षण भागीदारों से भरपूर प्रोत्साहन मिला है जो इस बात की पुष्टि करता है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन से लोगों का सिस्टम पर भरोसा बढ़ा है।

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार हुआ है जब 30 बोलीदाताओं ने बिड से पहले हुई बैठक में हिस्सा लिया, जबकि पिछली सरकारों के दौरान 3-4 बोलीदाता ही ऐसी बैठकों में भाग लेते थे। अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब कौशल विकास मिशन के पांच मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, अमृतसर और होशियारपुर में कार्यशील है। जालंधर, बठिंडा और लुधियाना में यह सेंटर खाली हो गए हैं और इन सेंटरों को आर.एफ.पी प्रक्रिया के माध्यम से शॉर्टलिस्ट की गई प्रशिक्षण को एजेंसियों दिया जाना है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम करवाने के लिए इन तीनों एमएसडीसीज में  4500 सीटें (प्रत्येक एमएसडीसी में 1500 सीटें) उपलब्ध होंगी। प्रशिक्षण भागीदारों और औद्योगिक एसोसिएशनो को अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए पंजाब कौशल विकास मिशन (पीएसडीएम) के अधिकारियों को बधाई देते हुए श्री अमन अरोड़ा ने सभी भागीदारों को एमएसडीसीज के सर्वोत्तम प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।