Punjab Breaking News : खनौरी बॉर्डर के सभी रास्ते करेंगे ब्लॉक : पंधेर

0
155
Punjab Breaking News : खनौरी बॉर्डर के सभी रास्ते करेंगे ब्लॉक : पंधेर
Punjab Breaking News : खनौरी बॉर्डर के सभी रास्ते करेंगे ब्लॉक : पंधेर

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद किसान संगठनों में रोष

Punjab Breaking News(आज समाज), चंडीगढ़ : मंगलवार को आमरण अनशन पर बैठने से पहले ही सोमवार रात को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने उनके टेंट से उठा लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गई। डल्लेवाल के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से किसान संगठनों में रोष की लहर दौड़ गई। पूरा दिन खनौरी बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा लगा रहा और पुलिस व सरकार के खिलाफ नारेबाजी होती रही।

पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए किसान नेता पंधेर ने कहा कि खन्नौरी बॉर्डर को पहुंचने वाले सभी रास्तों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगाकर ब्लॉक कर दिया जाएगा। दिन-रात पहरे दिए जाएंगे। यह किसानी आंदोलन 2.0 की दूसरी पारी है, जिसे पूरी तरह से सफल बनाने के लिए जान तक लगा दी जाएगी। अभी किसानों के प्रबंध पूरे नहीं थे इसलिए डल्लेवाल को उठाकर ले गए। अब ऐसा नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने साफ कर दिया है कि इस मामले में उनका हाथ नहीं है। अब पंजाब के सीएम भगवंत मान अपना पक्ष साफ करें।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : जनता ने घमंडी लोगों को सत्ता से बाहर किया : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट

सुखजीत सिंह हरदोझंडा आमरण अनशन पर बैठे

मंगलवार को आमरण अनशन की शुरुआत जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा की जानी थी। लेकिन उनको हिरासत में ले लिए जाने के बाद किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष खनौरी बॉर्डर पर पहुंच गए और सरकार के खिलाफ मार्च भी निकाला। किसान संगठनों ने केंद्र सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है यदि मांगे नहीं मानी जाती तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो किसान छह दिसंबर को जत्थों के रूप में शंभू बॉर्डर के लिए कूच करेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग