शिक्षा मंत्री ने दक्षिण कोरिया में यूनेस्को फोरम में पंजाब के नए शिक्षा मॉडल की दी जानकारी
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक स्तर पर हो रही चुनौतियों का हल शिक्षा के क्षेत्र में नवीन बदलावों के माध्यम से ही निकाला जा सकता है और हमारी सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। हरजोत बैंस यूनेस्को द्वारा भविष्य की शिक्षा के बारे में दक्षिण कोरिया के जिओंगी डू शहर के सुवान कॉन्वेंशन सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्वेंशन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान संबोधित करते हुए बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा एक बुनियादी ढांचा विकास मिशन शुरू किया गया है, जिसमें शैक्षिक वातावरण के निर्माण को और मजबूती प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें हजारों नए क्लासरूम का निर्माण, स्कूल सुरक्षा के लिए चारदीवारी का निर्माण, विद्यार्थियों को बस सेवाएं प्रदान करना, स्कूलों में वाई-फाई लगाना और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा गार्डों की तैनाती शामिल है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बादल को नहीं प्रदेश का भौगोलिक ज्ञान : मान
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : ट्रेन में युवती का मर्डर, शौचालय में मिली लाश
शिक्षकों को करवा रहे शैक्षिक भ्रमण
बैंस ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि पंजाब की शैक्षिक रणनीति शिक्षकों के सशक्तीकरण और वैश्विक स्तर पर शिक्षा पर केंद्रित है। राज्य द्वारा शिक्षकों को प्रमुख वैश्विक संस्थानों में भेजते हुए विस्तृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। प्रिंसिपलों को सिंगापुर प्रिंसिपल अकादमी में प्रशिक्षण दिया गया है, जबकि एलीमेंट्री शिक्षकों को फिनलैंड के प्रसिद्ध शिक्षा मॉडल के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जिसके जरिए पंजाब के स्कूलों में विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने पारंपरिक शैक्षिक ढांचे से उभरकर नए शिक्षा सिद्धांतों को पेश किया है। स्कूल ऑफ एमिनेंस पेशेवर शिक्षा पर केंद्रित हैं, जबकि स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग कुशलताओं पर आधारित है और स्कूल ऑफ हैपीनेस विशिष्ट बाल-मनौविज्ञान-आधारित शिक्षण पहुंच को दर्शाता है, जो नए युग की शिक्षा नीति के शैक्षिक अनुभवों के लिए तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : सुखबीर के हमलावर का है पाकिस्तान से पुराना संबंध
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सत्ता में रहते हुए की गलतियां, अब सजा भुगत रहे बादल