Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : हरमनप्रीत कौर

0
198
Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : हरमनप्रीत कौर
Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : हरमनप्रीत कौर

कहा, हमने अच्छी योजना बनाई और अंत तक मैच में बने रहे

Women T-20 World Cup (आज समाज), खेल डेस्क : रविवार रात को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर निर्भर होना पड़ रहा है। महत्वपूर्ण मैच में आॅस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर हताश नजर आई।

उन्होंने कहा कि हमें यह मैच जीतना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हरमनप्रीत ने कहा कि बड़े मैचों में आप को टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना होता है। इसी के चलते आप परिणाम को अपनी तरफ मोड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। वे एक टीम की तरह खेले और उन्होंने अंत के ओवरों में ज्यादा रन नहीं दिए। जिसके चलते हम मैच में तो बने रहे लेकिन मैच जीत नहीं सके।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 152 रन का लक्ष्य

भारत के लिए बेहद अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अच्छी बैटिंग करते हुए अर्द्धशतक जमाया लेकिन अन्य बैटर अच्छा नहीं कर सके और अहम समय पर भारत अपने विकेट खोता रहा। जिससे अंत में वह 9 रन से मैच हार गया।

नेट रन रेट के हिसाब से टीम ग्रुप में दूसरे पायदान पर

इस मैच से पहले भारत का नेट रनरेट +0.576 था। अब यह +0.322 ही रह गया है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिनका नेट रनरेट +0.282 है। अगर आज न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो वह प्वाइंट लेकर नंबर दो पहुंच जाएगी। इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। दूसरी तरफ जहां पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो उसको कोई ज्यादा फायदा नहीं होगा लेकिन भारतीय टीम नंबर दो पर बनी रहेगी और सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड