We should fight on terrorism like America – CDS Bipit Rawat: आतंकवाद पर अमेरिका की तरह लड़ाई लड़नी होगी-सीडीएस बिपित रावत

0
254

नई दिल्ली। दिल्ली में रायसीना डायलॉग 2020 का आयोजन हुआ है जिसमें 12 देशों के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इसमें चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने आतंकवाद पर टिप्पणी की और कहा कि अगर हम सोचते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म होने वाली है तो हम गलत हैं। आतंकवाद की चर्चा करते हुए उन्होंने इससे सख्ती से निपटने की बात कही। आतंकवाद को समाप्त करने के लिए उन्होंने अमेरिकी मॉडल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है उसी प्रकार से हमें भी आतंक का खात्मा करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि जब तब आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश हैं, तब तक हमें इस खतरे का सामना करते रहना होगा। हमें इससे निर्णायक ढंग से निपटना होगा। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि ऐसे लोग साथी नहीं हो सकते जो आतंकवाद पर वैश्विक युद्ध में भागीदारी कर रहे हों और आतंकवाद को प्रायोजित भी कर रहे हों। आतंकवाद प्रयोजित करने वाले देशों को राजनयिक स्तर पर अलग-थलग करना चाहिए, आतंकवाद के प्रायोजक किसी भी देश को जवाबदेह ठहराना होगा। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ युद्ध खत्म नहीं हो रहा है, यह कुछ ऐसा है जो आगे भी जारी रहेगा और हमें इसके साथ रहना होगा, जब तक हम समझते हैं और आगे बढ़ते हैं आतंकवाद की जड़ें है। हमने आतंकवाद को समाप्त करने के लिए उसी तरह के कदम उठाने होंगे जो अमेरिका ने 9/11 हमले के बाद उठाए थे। उन्होंने कहा कि आइए आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध पर जाएं। ऐसा करने के लिए आपको आतंकवादियों को अलग-थलग करना होगा।