हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने के लिए अड़े है किसान
शंभू बार्डर से 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना
हरियाणा पुलिस ने पंजाब के किसानों को वापस लौटने की दी चेतावनी
Punjab Farmers Protest (आज समाज) अंबाला: मांगों को लेकर दिल्ली जाने के लिए अड़े किसानों को हरियाणा पुलिस ने वापस लौटने की चेतावनी दी है। पंजाब के 101 किसान शंभू बार्डर से दिल्ली जाने के लिए अंबाला की ओर चल दिए है। 101 किसानों ने पैदल अंबाला की तरफ बढ़ते हुए 2 बैरिकेड पार कर लिए हैं। अब उन्हें हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री के बैरिकेड पर रोक लिया गया है। एक किसान बैरिकेडिंग पर बने शेड पर चढ़ गया है। पुलिस ने उसे चेतावनी देकर नीचे उतारा। हरियाणा पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उनकी तरफ स्प्रे कर रही है। किसानों को रोकता न देख पुलिस की टीम ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इससे एक किसान की तबीयत बिगड़ी है।
जिसके बाद किसान थोड़ा पीछे हटे हैं। हालांकि आंसू गैस से सांस लेने में होने वाली दिक्कत से राहत के लिए नमक दिया गया है। हरियाणा पुलिस की तरफ से किसानों को रोकने के लिए लोहे की कीलें लगाई गई हैं। यह कीलें सीमेंट में गाड़ रखी हैं ताकि गाड़ियां आगे ना जा सकें। वहीं खनौरी बॉर्डर पर हलचल शुरू हो गई है, किसानों ने मार्च नहीं शुरू किया है पर पुलिस आंसू गैस के गोले लेकर आ गई है।
हमें उम्मीद है कि सरकार बातचीत का रास्ता खोलेगी
वहीं हरियाणा पुलिस की कार्रवाई पर किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से जाना चाहते थे। हमें जंतर-मंतर या रामलीला मैदान में जगह दे देते। हम वहां अपनी बात रख पाते। हमारे साथ क्या किया जा रहा, यह पूरी दुनिया देख रही है। पंधेर ने कहा कि हम आगे बढ़ेंगे। हमें उम्मीद है कि सरकार बातचीत का रास्ता खोलेगी। उन्होंने कहा कि अभी इंतजार कर रहे हैं, अगर दिल्ली नहीं जाने देते तो फिर हम शाम को रणनीति बनाएंगे। पंधेर ने कहा कि सरकार या तो हमें दिल्ली जाने दे या फिर बातचीत करे। उन्होंने कहा कि हमारा किसी राज्य की सरकार से कोई मुद्दा नहीं है।
अंबाला के इन गांवों में इंटरनेट बंद
हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट बंद करवा दिया है। उनके आदेश के मुताबिक अंबाला के गांव डांगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, हरी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकड़ा में इंटरनेट बंद रहेगा। यहां सिर्फ वॉयस कॉल हो सकेगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस ने पंजाब के किसानों को वापस लौटने की दी चेतावनी