We removed article 370 and united the country – Amit Shah: हमने आर्टिकल-370 हटाकर देश को एक करने का काम किया- अमित शाह

0
313

मुंबई। महाराष्ट्र विधान सभा चुनावों के प्रचार का आगाज हो चुका है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने प्रचार में जोर शोर से लगे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक और गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली में गुरुवार को अमित शाह ने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर देश को एक करने का काम किया है, जबकि कांग्रेस और एनसीपी ने हमारा विरोध किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना देवेंद्र फणनवीस के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी जैसी परिवारवादी पार्टियां चुनावी मैदान में हैं अभी-अभी लोकसभा का चुनाव हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र की महान जनता ने मोदी जी की झोली में कमल ही कमल भर दिए। इसके कारण मोदीजी प्रधानमंत्री बने और 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। जम्मू-कश्मीर पर कहा कि पूरे देश में से दो विधान, दो प्रधान और दो निशान को समाप्त किया है और देश को अखंड बनाने का महान काम किया है। आज अखंड भारत का सरदार पटेल का सपना पूरा हो चुका है।
उन्होंने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोदी जी अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव लेकर आए, तो कांग्रेस और एनसीपी दोनों 370 हटाने का विरोध कर रहे थे। मैं राहुल गांधी और शरद पवार से कहना चाहता हूं कि वो महाराष्ट्र की जनता को बताएं कि वो इसे हटाने के पक्ष में हैं या नहीं? पंन्द्रह सालों तक यहां कांग्रेस और एनसीपी की सरकार थी जिसमें महाराष्ट्र का विकास नहीं हुआ। महाराष्टÑ नीचे जाता रहा। पहले आजादी के समय उद्योगों, कृषि, सिंचाई, दुग्ध उत्पादन सभी में महाराष्ट्र एक नंबर पर था। कांग्रेस और एनसीपी के शासन काल में महाराष्ट्र पीछे ही गया है। लेकिन पिछले पांच साल में भाजपा की सरकार में महाराष्ट्र फिर से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।