कहा, इंकलाब मेला पंजाब की युवा पीढ़ी को क्रांतिकारी नायकों की विचारधारा से अवगत कराने में सहायक सिद्ध होगा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़/खटकड़ कलां : पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि सरकार खटकड़ कलां को एक पर्यटन स्थल पर विकसित करेगी। ताकि पूरे विश्व के सैलानी यहां पहुंचे और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जन्म स्थली की छोह प्राप्त कर सकें। भगत सिंह के जीवन और आजादी के संघर्ष के बारे में जान सकें।

उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व का गौरव हैं और पंजाब सरकार उनकी सोच का अनुसरण करते हुए उनके सपनों का देश बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समूचे देशवासियों को शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पूरा पंजाब इस महान शहीद को उनके जन्मदिन पर याद कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की विशेष पहल के तहत राज्य में फिर से मेलों का आयोजन शुरू किया गया है और इसी कड़ी में खटकड़ कलां में दो दिवसीय ‘इंकलाब मेला’ शहीद भगत सिंह के जन्मदिन को समर्पित किया गया है। यह ‘इंकलाब मेला’ पंजाब की युवा पीढ़ी को क्रांतिकारी नायकों की विचारधारा से अवगत कराने में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा।

सरकार बनने के बाद सीएम ने ली थी शपथ

सौंद ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी खटकड़ कलां में शपथ ली थी और आज राज्य के सरकारी कार्यालयों में आजादी के असली नायकों की तस्वीरें लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मोहाली एयरपोर्ट का नाम भी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा है।

सौंद ने इंकलाब मेले की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, लोकसभा सदस्य मलविंदर सिंह कंग, डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी, विधायक संतोष कटारिया और डॉ. सुखविंदर सुख्खी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : India On Terrorism: भारत का ऐसा दांव कि अब बच नहीं पाएंगे लश्कर और जैश