नवीन मित्तल, शहजादपुर :
खंड विकास पंचायत अधिकारी किन्नी गुप्ता ने अपने कार्यालय परिसर में अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण किया। महिला अधिकारी ने कहा कि जन्मदिन हो या शादी की वर्षगांठ या फिर कोई भी विशेष दिवस हो हमें एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। किन्नी गुप्ता ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार हैं इनके बिना जीवन असम्भव है। उन्होने कहा कि पेड़ पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखते हैं। इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करके अपने वातावरण को स्वच्छ बनायें और प्रदूषण के कारण होने वाली बिमारियों से बचें। इस मौके पर राहुल सैनी, प्रदीप कुमार, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, नीशू, दीपा व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो — कार्यालय परिसर में पौधारोपण करते बीडीपीओ किन्नी गुप्ता व अन्य ।