कहा, पिछले लंबे समय से पंजाब से सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार

राज्य के अधिकारों पर डाका डालकर देश की संघीय व्यवस्था को कमजोर करना चाहती है केंद्र सरकार

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्य के विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है। मान ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के हिस्से के कई जरूरी फंड जारी करने में देरी कर रही है जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। पंजाब विधानसभा के सत्र में भाग लेते हुए आरडीएफ (रूरल डेवलपमेंट फंड) के फंड रोकने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र सरकार के पंजाब और पंजाबियों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैये को दर्शाता है।

पंजाब को बदनाम कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ती, और हाल ही में अमेरिका से निर्वासित लोगों (डिपोर्टीज) को लेकर अमृतसर में उतरे विमान की घटना इसका ताजा उदाहरण है, जबकि उनमें से अधिकतर लोग अन्य राज्यों से थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने इस मामले का कड़ा विरोध किया था क्योंकि इस जहाज को बिना किसी ठोस कारण पंजाब में उतारा गया, जिसका एकमात्र उद्देश्य राज्य की छवि खराब करना था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर जा रहे विमान को हिंडन एयरबेस पर उतारा जा सकता है, तो अमेरिका से आए इस विमान को देश के किसी अन्य हिस्से में क्यों नहीं ले जाया गया?

अवैध इमिग्रेशन पंजाब की नहीं बल्कि राष्ट्रीय समस्या

भगवंत सिंह मान ने कहा कि अवैध इमिग्रेशन (गैर कानूनी प्रवास) केवल पंजाब की समस्या नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्रीय समस्या है, लेकिन इसे इस तरह प्रस्तुत किया जा रहा है मानो केवल पंजाब इससे बुरी तरह प्रभावित है, इसलिए सिर्फ पंजाबियों को ही अमेरिका से वापस भेजा गया। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रति इस तरह का रवैया असहनीय, अनुचित और अन्यायपूर्ण है, लेकिन हम पंजाब के सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि पंजाब ने देश की आजÞादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है, क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 80 फीसदी से अधिक शहीद या निर्वासित होने वाले क्रांतिकारी इसी राज्य से थे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हम किसी भी जांच के लिए तैयार : अरोड़ा

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीएम से की शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग