Haryana Assembly Session: जब तक हमें हिंदी भाषी क्षेत्र और एसवाईएल का पानी नहीं मिलता तब तक चंडीगढ़ पर हमारा अधिकार: अनिल विज

0
91
जब तक हमें हिंदी भाषी क्षेत्र और एसवाईएल का पानी नहीं मिलता तब तक चंडीगढ़ पर हमारा अधिकार: अनिल विज
Haryana Assembly Session: जब तक हमें हिंदी भाषी क्षेत्र और एसवाईएल का पानी नहीं मिलता तब तक चंडीगढ़ पर हमारा अधिकार: अनिल विज

विज ने चंडीगढ़ में नई हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री को घेरा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज चंडीगढ में नई हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब कहते हैं कि चंडीगढ हमारा हैं लेकिन चंडीगढ तुम्हारा तब है जब तुम हिंदी भाषी क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित कर दोगे, जब हमें एसवाईएल का पानी दे दोगे, जब तक ये नहीं देते हो तब तक इसके ऊपर हमारा अधिकार हैं। विज आज चंडीगढ़ में विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया गैलरी में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कि हम बैठे हुए हैं तभी तक बैठे हुए हैं, क्योंकि जो हरियाणा-पंजाब के बीच समझौता हुआ है, पंजाब उसे लागू ही नहीं करता तो चंडीगढ़ किस प्रकार से पंजाब का हुआ।

हरियाणा में बीपीएल में बहुत लोगों के शामिल होने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले कुछ लोगों के बीपीएल कार्ड बन नहीं पाते थे, और वे लोग घूमते रहते थे और कोई भी उनकी सुनवाई नहीं करता था लेकिन अब सारा सिस्टम स्ट्रीमलाइन किया गया है इसलिए हर पात्र व्यक्ति के बीपीएल कार्ड बन रहे हैं अब इसको लेकर किसी को क्यों तकलीफ होगी। हरियाणा विधानसभा सदन में कांग्रेस के विधायकों द्वारा ईवीएम के मुददे को उठाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि कांग्रेस ने जो यूनिवर्सिटी बनाई है और उसमें सलेबस है कि अगर तुम हार जाओ तो पहले चुनाव आयोग को दोष लगाना है और फिर ईवीएम को दोष लगाना है ये इनको सिखाया जाता है।

अगर ईवीएम खराब है तो कांग्रेस रिपोल कराकर एक उदाहरण प्रस्तुत करें

विज ने भूपेंद्र सिंह हुडडा से प्रश्न करते हुए कहा कि मैं हुडडा साहब से पूछना चाहता हूं कि जिन सीटों से कांग्रेस जीती है क्या वहां पर ईवीएम ठीक थी, वहां का रिपोल कराओ। अगर ईवीएम खराब थी तो सारे प्रदेश की खराब थी, आप जिन सीटों से जीते हो, वहां की ईवीएम ठीक थी, जहां हम जीते हैं वहां ईवीएम खराब है ये क्या लोजिक है। अगर आप कहते हो कि ईवीएम खराब है तो आप रिपोल कराकर एक उदाहरण प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा