Punjab CM News : हमने जनसेवा को महत्व दिया : भगवंत मान

0
166
Punjab CM News : हमने जनसेवा को महत्व दिया : भगवंत मान
Punjab CM News : हमने जनसेवा को महत्व दिया : भगवंत मान

कहा, प्रदेश की बागडोर लंबे समय तक गलत हाथों में रहने से पंजाब पिछड़ा

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने जनता की सेवा के लिए कभी ध्यान नहीं दिया। मान ने कहा कि इससे पहले राज्य की बागडौर गलत हाथों में थी, जिस कारण राज्य का बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से जनसेवा को प्राथमिकता दी है। वे संगरूर में 10.80 करोड़ रुपए की लागत से 18 महीनों के रिकॉर्ड समय में बने अत्याधुनिक बहुमंजिला सब-डिविजनल कॉम्प्लेक्स जनता को समर्पित करने के दौरान बोल रहे थे।

नई इमारत में इन अधिकारियों के दफ्तर होंगे

चार मंजिला इस इमारत जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, बीडीपीओ, डीएसपी, सीडीपीओ और अन्य कार्यालय होंगे, को समर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मई 2023 में इस परियोजना का नींव पत्थर रखा था और यह रिकॉर्ड समय में पूरा हो गया। नौ एकड़ क्षेत्र में फैली यह परियोजना नागरिक केंद्रित सेवाएं समयबद्ध ढंग से प्रदान करेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए राज्य भर में ऐसे आधुनिक तहसील काम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसी इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अनुमानित लागत की तुलना में इस इमारत के निर्माण में डेढ़ करोड़ रुपए की बचत की है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसी तरह चीमा में भी सब-डिवीजन कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है, जिसे जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : हलवारा हवाई अड्डे का कार्य जल्द पूरा करने की मांग

प्रदेश सरकार लोगों को दे रही रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए यह गर्व और संतोष की बात है कि अब तक 49,427 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 3 दिसंबर को पटियाला में 700 अन्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन युवाओं को पूरी तरह योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली हैं। मान ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई है।

ये भी पढ़ें : Patiala Crime News: पटियाला में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या 

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार