We do not want to change only power, change the situation of the poor – Amit Shah: हम केवल सत्ता परिवर्तन नहींगरीबोंकी स्थति में परिवर्तन चाहते- अमित शाह

0
318

बंगाल में विधानसभा चुनावों के पहले राजनीति में उबाल आया हुआ है। आज गृहमंत्री अमित शाह ने नामखना मेंरैली को संबोधित किया। जहांउन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर हमले किए। शाह बंगाल के दो दिन के दौरे पर हैं। शाह ने अपनी रैली में जय श्री राम का नारा लगवाया और कहा कि ममता दीदी को जय श्री राम का नारा अपमान लगता है। शाह ने कहा कि ये नारा हमारी यात्रा का प्रतीक है। हम संकल्प करते हैं कि पश्चिम बंगाल से टीएमसी को उखाड़ फेकेंगे। बंगाल मेंगृहमंत्री ने कहा कि हम केवल सत्त्ता परिवर्तनहीं करना चाहतेबल्कि गरीब लोगों की स्थिति केबारे में सोच रहे हैं। गरीब जनता की स्थिति सुधारना चाहते हैं। बंगाल की माताओं-बहनों की स्थिति में परिवर्तन हो। इसलिए हम परिवर्तन यात्रा लेकर आए हैं। गृह मंत्री ने अपनी रैली में एलान किया कि बंगाल में भाजपा के सत्ता में आने पर मछुआरों को हर साल 6000 रुपये दिए जाएंगे, बिल्कुल वैसे ही जैसे किसानों को सम्मान निधि मिलती है। शाह ने कहा कि मछुवारे भाइयों को नाव चलाने के लिए किसी को रिश्वत न देनी पड़े, ये परिवर्तन है।आदिवासियों को रहने के लिए कट मनी न देनी पड़े, इसे परिवर्तन कहते हैं। प्राकृतिक आपदा के समय आपका अधिकार कोई और न ले जाए, इसे परिवर्तन कहते हैं।