We do not want any country to interfere on Kashmir issue- Amit Shah: कश्मीर मसले पर हम किसी भी देश का हस्तक्षेप नहीं चाहते-अमित शाह

0
297

मुंबई। एक ओर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के चेन्नई पहुंचे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामाला है औश्र इस पर हम किसी का भी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे। वर्षों से हमारा स्टैंड रहा है कि कश्मीर मसले पर हम किसी भी देश का हस्तक्षेप नहीं चाहते। चाहे वह अमेरिका के राष्ट्रपति हों या कोई और, पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा है कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है और हम इस पर किसी देश की दखलअंदाजी नहीं चाहते हैं। वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चिखली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनसीपी-कांग्रेस अपने परिवार के लिए चलने वाली पार्टी हैं जबकि भाजपा देश के लिए चलने वाली पार्टी हैं। महाराष्ट्र की जनता को तय करना है कि उन्हें कैसी पार्टी की सरकार चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जब अनुच्छेद 370 पर बहस हो रही थी तब कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद कहते थे कि 370 हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। मगर मैं आज कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि 370 हटने के बाद खून की नदियां क्या, खून का एक कतरा भी नहीं बहा है। 70 साल से आतंकवाद के कारण कश्मीर में 40 हजार से ज्यादा लोग मारे गए। इसके बावजूद भी कांग्रेस अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए 370 को हटाने का विरोध करती रही। मगर भाजपा के लिए देश की सुरक्षा, हमारी सरकारों से ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने 370 हटाई।