हम हारे हैं, मरे नहीं: नवजोत सिद्धू We Defeated-Not dead

0
318
Navjot Singh Sidhu Resigns
Navjot Singh Sidhu Resigns

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
We Defeated-Not dead: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में महंगाई के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व डिप्टी मेयर ओपी सोनी, नवतेज चीमा सहित 10 के करीब विधायक भी मौजूद थे

90 फीसद जनता महंगाई से परेशान We Defeated-Not dead

उन्होंने कहा कि देश की 90% जनता को महंगाई के दुख का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वोटें उम्मीद के साथ डाली थी मगर मिट्टी के बर्तन की तरह विश्वास टूट गया। सिद्धू ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में एमएसपी 35 प्रतिशत और पेट्रोल डीजल 110 परसेंट बढ़ चुका है और दालों की कीमतें भी डबल हो चुकी हैं। मगर गरीब की कमाई नहीं बढ़ी। जिस कारण गरीब आदमी को रोटी खानी मुश्किल हो गई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अपने अंदाज में कहा कि अमीर का चिराग चलने दो और गरीब की झोपड़ी जलने दो।

सरकार अमीरों को बढ़ा रही आगे We Defeated-Not dead

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के कुछ अमीर लोगों को आगे बढ़ाना चाहती है। मगर गरीब आदमी प्रभावित होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के समय तेल की कीमतें नीचे आ गई थी, जिसका लाभ गरीब और आम जनता को मिला था।

Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu

We Defeated-Not dead: उन्होंने कहा कि सरकारें काबिलियत से पहचानी जाती है कि गरीब का किस तरह भला हो सके, मगर आज महंगाई के कारण गरीब कुचला जा रहा है। सिद्धू ने कहा कि चंडीगढ़ के अधिकार भी पंजाब से छीन लिए गए हैं और पंजाब की नई सरकार एमपी की बोली लगा रही है। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस का यह विरोध पंजाब की रूह के लिए है। यह पदों की लड़ाई के लिए नहीं, यह पंजाब के अस्तित्व की लड़ाई है, जिसे हम लड़ेंगे।

Read Also : पत्नी और सास से परेशान होकर सुसाइड, पति की जेब से मिला नोट Suicide Case in Bhiwani

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE