सीएम आतिशी ने वर्ल्ड क्लास स्कूल का उद्घाटन किया
Delhi CM News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम आतिशी मारलेना ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी ही है जिसने दिल्ली के बच्चों के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली के सीएम बने तो दो सबसे बड़ी समस्याएं थीं जिनसे दिल्ली के लोग परेशान थे। एक थी दिल्ली के स्कूलों की बुरी हालत और दूसरा लोगों को उपचार न मिलना।
सीएम केजरीवाल ने इन दोनों पर गंभीरता से काम किया और दिल्ली के स्कूलों की दशा बदल दी। इसके साथ ही लोगों को मुफ्त और बेहतर उपचार के लिए आम आदमी क्लीनिक खोले। जिनका आज पूरी दिल्ली के लोग लाभ उठा रहे हैं। दिल्ली सीएम ने यह बातें सुंदर नगरी में वर्ल्ड क्लास स्कूल के उद्घाटन के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। यही कारण है कि आज विदेशों से शिष्टमंडल दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने के लिए आते हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि आप नेताओं को साजिश के चलते झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। जिसका दिल्ली की जनता आने वाले दिनों में जवाब देगी।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी करोड़ों रुपए की हेरोइन
अति आधुनिक सुविधाओं से लैस है स्कूल
सुंदर नगरी के शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल को बाल दिवस के मौके पर बच्चों को समर्पित किया। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भूमाफियाओं के चंगुल से जमीन छुटवाकर अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में बना ये नया स्कूल दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले इस इलाके के 7000 बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करेगा।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्कूल में 131 कमरे, 7 लैब, लाइब्रेरी, लेक्चर हॉल, लिफ्ट जैसी सुविधाएं मौजूद है। दिल्लीवाले जानते है, सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही ऐसे सरकारी स्कूल बनवा सकते हैं। इसलिए एक बार फिर दिल्ली के लोग शिक्षा पर काम करने वाली सरकार चुनेंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi News Today : आप विधायक अमानतुल्लाह खान होंगे रिहा
ये भी पढ़ें : Delhi Congress News : बदतर हो रहे दिल्ली के हालात : देवेंद्र यादव