शहीद महान विभूतियों को नमन किया
आज समाज डिजिटल, ऊना:
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हम इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम आजाद भारत के इस ऐतिहासिक कालखंड के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाली महान विभूतियों को याद करते नमन किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल के वीर सपूतों ने आजादी हासिल करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। हमें इस बात का गर्व है कि देश का पहला परमवीर चक्र हिमाचल के वीर सपूत मेजर सोमनाथ शर्मा को अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए प्राप्त हुआ था। प्रदेश के नौजवानों के लिए सेना में भर्ती होना हिमाचल की गौरवपूर्ण परंपरा का हिस्सा रहा है। हमारे सेवारत जवान सरहदों पर मुस्तैदी से डटे हैं और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
डॉ. सैजल ने कहा कि हमारी सरकार वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारजनों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं तथा ऐतिहासिक निर्णय वरदान साबित हो रहे हैं। चाहे मेक इन इंडिया कार्यक्रम हो, वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना हो या नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हो, ये सभी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी में ऊना ने बेहतर कार्य किया गया है। अब संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले के हरोली में 50, पालकवाह में 101, पंडोगा में 140 तथा बाथू में 80 आॅक्सीजन युक्त बिस्तर के अस्पताल स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, हरोली, पालकवाह तथा पंडोगा में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। जबकि बच्चों के उपचार के लिए 30 क्षेत्रीय अस्पताल ऊना व व्यस्कों के लिए 20 आईसीयू बैड डेडिकेटिड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरोली में तैयार किए गए हैं। इसके अलावा पालकवाह में आरटीपीसीआर टेस्टिंग लैब स्थापित की जा रही है। टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त तक ऊना जिला में 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों को शत-प्रतिशत पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर स्वतंत्रता सेनानी सत्य भूषण, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, उपाध्यक्ष हिमुडा प्रवीण शर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, एपीएससी चेयरमैन बलबीर बग्गा तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।