रोहतक : कोरोना वायरस की तीसरी लहर से भी निपटने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है

0
355
संजीव कोशिक, रोहतक:
पीजीआईएमएस के चिकित्सक कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर से भी निपटने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है। यहां चिकित्सक,नर्स व अन्य स्टाफ का हमेशा प्रयास रहता है कि यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई कमी ना हो और उन्हें उच्च गुणवता का इलाज उपलब्ध करवाएं। तो ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि मानवता की सेवा के लिए समर्पित ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना चाहिए। इसलिए वें आज पीजीआईएमएस की नर्सिंग सुपरीडेंट ईशवंती मलिक को सम्मानित करने पीजीआई आए हैं। यह कहना है बाबा दीप सिंह सोसायटी के चेयरमैन सरदार जसबीर सिंह का।
जसबीर सिंह ने कहा कि नर्सिंग सुपरीडेंट ईशवंती मलिक कोविड की दोनो लहरों में संक्रमित हुई और दूसरी लहर में तो उन्हें गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती करवाना पड़ा उसके  बावजूद भी उन्होंने अपनी हालत में थोडा सुधार होते ही अपना कार्य शुरू कर दिया और पूरे अस्पताल में कहीं भी स्टाफ नर्सों की कमी नहीं होने दी। ऐसे जज्बे को को उनकी बाबा दीप सिंह सोसायटी सलाम करती है। ईशवंती मलिक पीजीआईएमएस में स्टाफ नर्सों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, इसलिए वें आज अपनी सोसायटी के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें सम्मानित करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वें नर्सिंग सुपरीडेंट ईशवंती मलिक के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। ईशवंती मलिक ने कहा कि वें इस सम्मान के लिए बाबा दीप सिंह सोसायटी का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहन से कर्मचारियों का हौंसला बढ़ता है तथा वें और अधिक मेहनत व लगन के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा यही प्रयास है कि यहां आने वाले मरीजों को घर जैसा वातावरण उपलब्ध करवाया जाए और उनकी दिल से सेवा की जाए। ईशवंती मलिक ने कहा कि किसी भी सोसायटी से सम्मान पाना आसान है, लेकिन उसका सम्मान को बनाए रखना बडा कार्य है, हमें उस सम्मान का मान रखते हुए मानवता की सेवा का और अधिक कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर आईसीएन सुमन रांगी,सरदार जसबीर सिंह, गुरशेर सिंह, गुरूमीत सिंह, अमरिक सिंह, हितेश भयाना, एडवोकेट रणबीर सिंह, एडवोकेट जितेंद्र वर्मा उपस्थित थे।