बंगलुरू। बेंगलुरु में एयर इंडिया शो-2021 का आयोजन किया गया। इसी केसाथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि सीमा पर सुरक्षाबलों की पर्याप्त तैनाती की है। उन्होंने आगे कहा कि राफेल विमानों के आने से चीनी खेमे में चिंता बढ़ गई है। वायुसेना प्रमुख एस भदौरिया ने कहा कि चीन ने पूर्वी लद्दाख के पास के क्षेत्रों में अपना जे-20 लड़ाकू विमान तैनात किया था, हमने उस क्षेत्र मेंअपने राफेल तैनात किए। इस समय भारत और चीन के बीच वार्ता जारी है। जितनी फोर्स की जरूरत है, हमने तैनाती की है। उन्होंने भारत के रुख के बारे में कहा कि भारत की ओर से बातचीत पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। दोनों ओर से पीछे हटने की प्रक्रिया होती है तो अच्छा होगा। लेकिन कोई नईस्थितियां पैदा होती हैंतो उसके लिए भी भारतीय वायुसेना पूरी तरह तैयार है। वायुसेना प्रमुख ने राफेल के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि निश्चित रूप से यह चीन को परेशान करने वाला है। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि पूंजीगत खर्च में 20,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम है। पिछले साल भी 20,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराए गए थे। इससे तीनों सेनाओं को मदद मिली। मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है