मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने रंगला पंजाब विकास योजना को दी मंजूरी
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश की भलाई के लिए उनकी सरकार पिछले तीन साल से लगातार प्रयास कर रही है। मान ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान पंजाब के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते जिस गति से वे प्रदेश का विकास करना चाहते थे वह गति नहीं मिल सकी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब हम राज्य की सूरत बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसी के साथ ही राज्य के विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब मंत्रिमंडल ने रंगला पंजाब विकास योजना के दिशा-निर्देश को मंजूरी दे दी।
इस तरह काम करेगी रंगला पंजाब विकास योजना
यहां जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि रंगला पंजाब विकास योजनाके तहत राज्य के सभी जिलों में लोगों की रोजमर्रा की महत्वपूर्ण विकास आवश्यकताओं के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत 585 करोड़ रुपए के फंड की व्यवस्था की गई है।
डीसी कर सकेंगे फंड का वितरण
इन फंडों का कार्यभार डिप्टी कमिश्नरों के पास होगा और ये फंड विधायकों, सामुदायिक संगठनों, नागरिक समूहों और सामाजिक भावना वाले नागरिकों की सिफारिशों के आधार पर खर्च किए जाएंगे। सिफारिश किए गए/प्रस्तावित कार्यों को योजना के दिशा-निदेर्शों के अनुसार मंजूरी दी जाएगी।
जिला स्तरीय कमेटी देगी मंजूरी
यह मंजूरी डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी देगी, लेकिन इस मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त जिले के प्रभारी मंत्री की सहमति आवश्यक होगी। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी निर्धारित अथॉरिटी के माध्यम से कार्य को पूरा कराएगी और इसकी उचित निगरानी तथा कार्य को समय पर पूरा करने को सुनिश्चित करेगी। डिप्टी कमिश्नर स्वीकृत कार्यों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी देने में सक्षम होंगे।
ये भी पढ़ें : Gold Price : 200 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी