Himachal News : हिमकेयर योजना को व्यवस्थित कर रहे : स्वास्थ्य मंत्री

0
69
हिमकेयर योजना को व्यवस्थित कर रहे : स्वास्थ्य मंत्री
हिमकेयर योजना को व्यवस्थित कर रहे : स्वास्थ्य मंत्री

Himachal News (आज समाज), शिमला : प्रदेश की हिमकेयर योजना इन दिनों सुर्खियों में है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित सभी भाजपा नेता कांग्रेस पर यह आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश के आम लोगों की जीवन रक्षक योजना हिमकेयर को मौजूूदा प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया है। विपक्ष का कहना है कि इससे लाखों लोगों को उपचार संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विपक्ष द्वारा बार-बार लगाए जा रहे आरोपों के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमकेयर योजना को बंद नहीं किया गया है बल्कि उसे व्यवस्थित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बहुत से लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए जाते हैं। जहां पर इलाज काफी महंगा है। जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहता। कुछ निजी अस्पताल मनमर्जी के रेट भी मरीजों को लगाते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और हम किसी भी जन हितैषी योजना को बंद करने की नहीं सोच रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बहुत सारी ऐसी योजनाएं है जिनका गलत फायदा उठाया जाता है जिससे सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। सरकार उनकी समीक्षा कर रही है। हिमकेयर योजना को प्रदेश सरकार कभी भी बंद नहीं करेगी।