We are not in a position to take decisions in Maharashtra, our governments are doing better – Rahul Gandhi: महारष्ट्र में हम फैसला लेने की स्थिति में नहीं, हमारी सरकारें बेहतर काम कर रहीं हैं- राहुल गांधी

0
273

नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। इसकी वजह से कई अन्य समस्याएं भी सामने आ रही हैं। कहीं प्रवासी मजदूरों की समस्या चरम पर है तो कहीं क्वारटींन सेंटर में सुविधाओं की परेशानी। कई समस्याओं केबीच इस कोरोना काल में देश मेंराजनीति भी खूब हो रही है। महाराष्ट्र में देश के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित हैं। जिसे लेकर महाराष्ट्र सरकार विपक्ष केनिशाने पर हैं। यहां तक कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन तक लगाने की बात कही जा रही है। विपक्ष उद्धव ठाकरे सरकार को बखार्स्त करने की मांग कर रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन ‘महा विकास अघाड़ी’ की सरकार है। जिस शिवसेना के उद्धव ठाकरे चला रहे हैं। अब इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में सरकार चलाने की प्रमुख भूमिका में नहीं है। हम वहां फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं। केवल हम सरकार में सहयोग कर रहे हैं। हालांकि आगे उन्होंने कहा कि मुंबई पूरे देश से जुड़ा हुआ है और यही कारण है कि वहां कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र को केंद्र से सहायता मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी उनकी पार्टी की सरकार चला रही वहां वह बेहतर काम कर रही है।