Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप

0
89
Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप
Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप

शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन पर बोला हमला

Donald Trump Oath (आज समाज), वाशिंगटन : अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से जो बाइडन और उनके कार्यकाल के दौरान लिए गए कई फैसलों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अमेरिका ने अपना गौरव कुछ हद तक खोया है। ट्रंप ने अपनी जीत का श्रेय अमेरिका के लोगों को देते हुए कहा कि हम अपने देश को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन रैली को संबोधित कर रहे थे। ज्ञात रहे कि डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ ग्रहण कर रहे हैं।

रैली के दौरान यह बोले ट्रंप

रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में पतन के 4 लंबे वर्षों का पर्दा गिर चुका है। ट्रंप ने कहा, ‘हम अमेरिकी शक्ति और समृद्धि, सम्मान और गौरव के एक नए दिन की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने डेमोक्रेट खेमे के बाइडन प्रशासन के कार्यकाल पर हमला बोला और कहा, हम हमेशा के लिए, एक असफल, भ्रष्ट राजनीतिक प्रतिष्ठान के शासन को समाप्त करने जा रहे हैं… हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

अमेरिका के लिए जान गवाने वाले सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अर्लिंगटन नेशनल सेमेट्री पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिकी परंपरा के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। ट्रंप के साथ उनके कार्यकाल में उपराष्ट्रपति बनने वाले जेडी वेंस ने भी सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की। परंपरा के मुताबिक इस समारोह में दोनों शीर्ष नेताओं की पत्नियां मेलानिया और भारतवंशी ऊषा वेंस भी मौजूद रहीं।