FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कहा कि कल दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को लेकर बल्लभगढ़ पहुंच रहे है और इस यात्रा को लेकर बल्लभगढ़ की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है और युवाओं में भी इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी इस अभियान के तहत भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर हिसाब मांगने का कार्य कर रही है। बल्लभगढ़ में भी ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर कल इस यात्रा के दौरान भाजपा सरकार और यहां के मंत्री से कांग्रेस पार्टी और बल्लभगढ़ की जनता द्वारा हिसाब मांगा जाएगा। उक्त बातें उन्होंने शनिवार को राजा नाहर सिंह महल में एवं कांग्रेस टीम द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज, जगन डागर, ललित बंसल के अलावा गणमान्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहें।
पूर्व विधायक शारदा राठौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इसके अलावा उन्होंने बल्लभगढ़ में हुए घोटालों के बारे में भी बताते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही भाजपा सरकार के 10 साल में हुए सभी घोटालों की प्रमुखता से जांच कराई जाएगी, फिर चाहे वह बल्लभगढ़ में नगर निगम का 200 करोड़ का घोटाला हो या फिर कोई अन्य घोटाला हो और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उन सबको सख्त से सख्त सजा दिलाने का कार्य भी करेंगे। इस यात्रा का बल्लभगढ़ विधानसभा में जगह-जगह पर स्वागत भी किया जाएगा जिसके लिए स्वयं कार्यकत्र्ता तैयारी कर रहें हैं।
—
—
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…