सीएम आतिशी पर एफआईआर दर्ज होने पर अरविंद केजरीवाल ने जताई नाराजगी

Delhi News (आज समाज, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर बयान जारी करके भाजपा पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है। हमें जनता का सहयोग चाहिए ताकि हम इस गलत व बुरे सिस्टम को बदल सकें।

दरअसल केजरीवाल सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर नाराजगी जता रहे थे। आरोप है कि आम आदमी पार्टी फर्जी फोटो लगाकर प्रचार कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। वहीं गोविंद पुरी में मुख्यमंत्री आतिशि पर सरकारी वाहन के चुनाव में इस्तेमाल करने पर एफआईआर दर्ज की गई है।

आम आदमी पार्टी झूठों की फैक्टरी है: हरदीप पुरी

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से भी हार रहे हैं। जो खास वर्ग उन्हें वोट देता था, वही उनसे सीएम उम्मीदवार घोषित करने को कह रहा है। वह घबराए हुए हैं। तभी इस तरह के बयान दे रहे हैं। वो तो ये भी कहते हैं कि आतिशी को पता होना चाहिए कि सरकारी कार का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यह सिर्फ एक मामला है, जबकि सरकारी आवासों, कार्यालयों और यहां तक कि स्वयंसेवकों के इस्तेमाल के लिए उन पर कई मामले दर्ज किए जाने चाहिए थे।

दिल्ली चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कभी केजरीवाल ने कहा था कि मैं एक आम आदमी हूं। मैं गाड़ी में नहीं बैठूंगा। मैं गले में मफलर पहनूंगा। मुझे गाड़ी की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन दिल्ली सरकार ने केजरीवाल की गाड़ियों पर तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए। आम आदमी पार्टी झूठों की फैक्टरी है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड