Wayanad Lok Sabha Bypoll: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भरा नामांकन

0
17
Wayanad Lok Sabha Bypoll: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भरा नामांकन
Wayanad Lok Sabha Bypoll: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भरा नामांकन
  • 13 नवंबर को होना है उपचुनाव 

Bypoll Kerala News, (आज समाज), तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Lok Sabha Bypoll:) के लिए आज अपना नामांकन भर दिया। इस मौके पर उनके साथ लोकल लीडर भी उपस्थित रहे। प्रियंका आज ही वायनाड में रोड शो भी निकालेंगी। इसके लिए पार्टी की ओर से यहां सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

भाजपा प्रत्याशी नव्या हरिदास

भारतीय जनता पार्टी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव से नव्या हरिदास को अपना प्रत्याशी बनाया है। नव्या ने कांग्रेस को कड़े मुकाबले की चुनौती दी है। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने हाल ही में कहा था, प्रियंका गांधी मेरी प्रतिद्वंद्वी हैं और मैं सिर्फ इतना कहूंगी किआने वाले उपचुनाव में उन्हें कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा।

राहुल मुद्दे उठाने में विफल : नव्या

नव्या हरिदास ने यह भी कहा कि बीते 5 साल में राहुल ने शायद ही इस लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया हो। राहुल यहां के लोगों के मुद्दे उठाने में भी पूरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, यह मेरा पहला लोकसभा चुनाव है। नव्या ने यह भी कहा था कि गांधी परिवार के लिए वायनाड केवल एक दूसरी सीट है।

लोग काफी उत्साहित : कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने प्रियंका गांधी के नामांकन पर अपनी प्रतिक्रिया दही है। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रियंका के वायनाड से नामांकन दाखिल करने को लेकर इलाके के लोग काफी उत्साहित हैं। वे चाहते थे कि प्रियंका किसी भी सीट से लेक्शन लड़े, पर हमने कभी यह नहीं सोचा था कि वह वायनाड से चुनाव लड़ेगी।

वायनाड सीट से राहुल थे सांसद 

बता दें कि वायनाड लोकसभा उपचुनाव 13 नवंबर को होना है। इसमें एलडीएफ ने भी अपने उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारा है। पहले राहुल गांधी वायनाड सीट से सांसद थे। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 उन्होंने रायबरेली से जीता है और इस सीट को बरकरार रखने के लिए उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। तब से यह सीट खाली है।

यह भी पढ़ें : Cyclone: ‘दाना’ के खतरे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर बंगाल और ओडिशा सरकार