WAVES Summit: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वैश्विक मीडिया संवाद का नेतृत्व

0
84
WAVES Summit
WAVES Summit: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वैश्विक मीडिया संवाद का नेतृत्व

Mumbai Jio World Convention Centre, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के पहले सप्तह मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले ‘विश्व आॅडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) के दौरान वैश्विक मीडिया संवाद का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम 1 से 4 मई तक होगा। एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है। पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान ‘भारत में सृजन करें, विश्व के लिए सृजन करें’ के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप भारत को वैश्विक मीडिया और मनोरंजन केंद्र के रूप में स्थापित करने की आधारशिला भी रखेंगे।

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाएगा WAVES

बयान के अनुसार वेव्स को विभिन्न देशों के रचनाकारों को जोड़ने और मीडिया व मनोरंजन क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के मकसद से एक मंच के रूप में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन रचनात्मक पेशेवरों, नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं, प्रौद्योगिकी कंपनियों, स्टार्टअप और निवेशकों को एक मंच पर लाएगा।

सम्मेलन में होंगे कई सत्र

सम्मेलन में वैश्विक मीडिया संवाद, क्रेता-विक्रेता बैठकें, युवा रचनाकारों के लिए पिचिंग अवसर और उभरते डिजिटल स्टोरीटेलिंग प्रारूपों के प्रदर्शन सहित कई सत्र होंगे। वर्चुअल प्रोडक्शन, एआई-संचालित स्टोरीटेलिंग, ग्रीन कंटेंट क्रिएशन और अंतर्राष्ट्रीय कंटेंट एक्सचेंज पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

‘भारत में निर्माण, दुनिया के लिए निर्माण’

बयान में कहा गया है कि एआई-संचालित स्टोरीटेलिंग, वर्चुअल प्रोडक्शन और नेक्स्ट-ग्रीन डिजिटल कंटेंट क्रिएशन मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को बदल रहे हैं, ऐसे में वर्ल्ड आॅडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट प्रधानमंत्री मोदी के ‘भारत में निर्माण, दुनिया के लिए निर्माण’ के दृष्टिकोण को एक ‘वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने वाले वैश्विक मंच’ के माध्यम से सीमाओं से परे ले जा रहा है।

पहल का उद्देश्य कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नए रास्ते खोलना

वेव्स के माध्यम से, हितधारक मानक निर्धारित करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, उभरती प्रतिभाओं को सलाह देने और वित्तपोषण के अवसरों को सक्षम करने में संलग्न होंगे। इस पहल का उद्देश्य कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नए रास्ते खोलना और वैश्विक क्षमता वाले रचनात्मक उद्यमों के विकास का समर्थन करना है। वेव्स मीडिया और मनोरंजन के भविष्य को आकार देने में भारत की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है।

ये भी पढ़ें : Easter Sunday-2025: राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं