FARIDABAD NEWS : शान से लहराओ देश की आन बान शान तिरंगा : राजेश नागर

0
114
विधायक राजेश नागर तिगांव क्षेत्र की जनता के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकालते हुए। आज समाज

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : हमारे देश की आन-बान और शान तिरंगा को सभी भारतवासी अपने घर दफ्तर दुकान पर फहराएं। यह बात विधायक राजेश नागर ने आज निकाली तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों से कही।
विधायक श्री नागर के नेतृत्व में नहरपार धीरज नगर से रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भागीदारी की। यह यात्रा गांव तिलपत स्थित बाबा सूरदास के मंदिर तक पहुंची। जहां विशाल भण्डारे में हजारों स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी की। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिरंगा देश के वीरों एवं सैनानियों का प्रतीक है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए तन, मन और जीवन का बलिदान दिया। यह उनके परिजनों के प्रति भी सम्मान का प्रतीक है।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक देश और विदेश में बसे भारतीय भी तिरंगा के प्रति सम्मान प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान तिरंगा फहराने और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी की जा रही है। हमने आज अपनी तिरंगा यात्रा को बाबा सूरदास के मंदिर पर समापन किया जिससे लोगों को भारत की लोक संस्कृति के साथ जोड़ा जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, सुधीर नागर, लोकेश बैंसला, सुरेंद्र बिधूड़ी, अजब चंदीला, अमन नागर, ललित नागर, कर्मवीर बोहरा, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, प्रहलाद शर्मा, लाल मिश्रा, अमित भारद्वाज, शिशु अवाना, तिगांव सरपंच विक्रम प्रताप, सरपंच प्रतिनिधि वेद प्रकाश अधाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.