आज समाज डिजिटल, पानीपत:
अब तक बाजार की शान बढ़ा रहे आंध्र प्रदेश और राजस्थान के तरबूज को टक्कर देने यमुना का मीठा लजीज तरबूज मार्केट में आ गया है। इसका जायका लेने का इंतजार अब खत्म हो चुका है। किसानों ने अप्रैल माह के अंत में तरबूज तोड़ना शुरू कर दिया है। कई महीनों से यमुना में पालेज तैयार करने में जुटे किसानों की मेहनत अब रंग ला रही है।

सड़क पर रोजाना बिक रहा 25 क्विंटल

अब तरबूज की बेलों पर फल समय के साथ बड़े तरबूजों का रूप ले चुके हैं, यह तरबूज इतना लजीज है कि सड़क पर बेचने वाले रोजाना 25 से 30 क्विंटल बेचकर अपने घर जाते हैं। हरिद्वार रोड पर यमुना के किनारे इन तरबूज बेचने वालों की कई दुकानें सजी होती है।

क्योंकि यहां का तरबूज दानेदार और मिठास से भरा होता है। इस समय यमुना की तलहटी तरबूज के फलों से भरी नजर आती है। किसान इन तरबूजों को तोड़कर अब क्षेत्रीय मंडी में बेचने के लिए भी लाने लगे हैं। पानीपत के किसानो का कहना है कि इस बार तरबूज और खरबूजे की फसल अच्छी तैयार हुई है।

देहरादून तक जाता है यहां से तरबूज

गांव का तरबूज दिल्ली, पंजाब, देहरादून, चंडीगढ़ और सहारनपुर मंडी में बिकने के लिए प्रत्येक वर्ष जाता है। तरबूज की फसल को पानी भी ज्यादा देना पड़ता है और यमुना के किनारे के तरबूज को पानी की कोई कमी नहीं रहती। वैसे इस बार तरबूज का आकार अपेक्षाकृत सही है। एक बार की तुड़ाई में 150 क्विंटल के करीब तरबूज मिल जाता है। इस बार फल भी ठीक ठाक हरा निकल रहा है।

यहां तरबूज मीठा और बड़ा

किसानों का मानना है कि यहां का तरबूज अन्य के मुकाबले बड़ा और मीठा है। क्योंकि इसका मुख्य कारण है भूमि बदलाव जब यमुना का जलस्तर बढ़ता है तो मिट्टी भी दूसरी जगह कि वह कर वहां आ जाती है और दूसरी जगह के पोषक तत्व वहां इकट्ठा हो जाते हैं। हर साल यहां की भूमि में बदलाव हो जाता है और मिठास फल में 2 गुना हो जाती है।

ये भी पढ़ें : बारिश और तूफान, बिजली से 2 झुलसे, महिला की मौत, लेह-मनाली हाईवे जाम

ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook