दूसरे दिन भी जारी रहा बरसात का दौर
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
मानसून की कई दिन की रुसवाई के बाद मंगलवार से शुरू हुई दरियादिली बुधवार को भी जारी रही। जहां मंगलवार को पूरा दिन रुक-रुककर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होती रही। वहीं बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का दौर चलता रहा। बारिश से जहां राजधानी की गर्मी व हवा में फैला प्रदूषण दुल गया वहीं सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया। इस दौरान लोगों को जगह-जगह जाम से बेहाल देखा गया। दोपहिया व छोटे वाहन चालक खास तौर पर परेशान रहे। उनके वाहन सड़कों के बीच में पानी भर जाने के चलते बंद हो गए। इस दौरान दिल्ली व उसके साथ लगते नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी जलभराव से लोगों को परेशान देखा गया। राजधानी के साथ एनसीआर के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जहां लोगों को जाम से दोचार होना पड़ा।