आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Watered on Akshay Tritiya) अक्षय तृतीया के शुभ दिन श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा द्वारा पानीपत बस स्टैंड के पास शरबत और छाछ का वितरण किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार सेवा चलती रही। भीषण गर्मी से राहत के लिए लगभग 7000 गिलास शरबत और छाछ आने जाने वाले लोगों को पिलाया गया। सेवाधारियों ने इसका सारा श्रेय अपने गुरुजी संत श्री आशरामजी बापू को देते हुए उनको जल्द से जल्द स्समान जेल से रिहा करने की देश की सरकार से आपिल की। इस सेवा में आश्रम के संचालक अभिषेक भाई के साथ अन्य सेवादार रमेश गोयल, दिनेश कुमार, अमित कालरा, राजीव भाई, दुर्गा प्रसाद, सकुन्तला, दर्शना, कुसुम, सुमन, आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : बारिश और तूफान, बिजली से 2 झुलसे, महिला की मौत, लेह-मनाली हाईवे जाम
ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग