Water Treatment Plant का दौरा कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मनाई जल दिवाली

0
173
महिलाओं ने मनाई जल दिवाली
महिलाओं ने मनाई जल दिवाली
  • महिलाओं के लिए जल, जल के लिए महिलाएं टैग लाइन के साथ निभाएं सामुहिक भागीदारी : अधीक्षक अभियंता

Aaj Samaj (आज समाज), Water Treatment Plant, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीवविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नसीबपुर स्थित वाटर ट्रीटमैंट प्लांट पर स्वयं सहायता समूह के साथ जल दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अधीक्षक अभियंता एसपी जोशी ने शिरकत की।

यह जानकारी देते हुए कार्यकारी अभियंता रमेश चंद्र गौड़ ने बताया कि जल दिवाली उत्सव अमृत योजना के तहत पूरे भारतवर्ष में 7 से 9 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नगर परिषद के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वाटर ट्रीटमैंट प्लांट का भ्रमण करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नसीबपुर स्थित वाटर ट्रीटमैंट प्लांट पर कार्यक्रम का अयोजन कर महिलाओं को पेयजल की प्रोसेसिंग की तकनीकी जानकारी भी प्रदान की।

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की 35 महिलाओं का स्वागत कर वाटर ट्रीटमैंट प्लांट पर त्रिवेणी लगाई गई व वाटर ट्रीटमैंट प्लांट पर अन्य प्रकार के पौधे भी लगाए गए। अधीक्षक अभियंता ने बताया कि पेड़ पौधों की वजह से ही हमें पानी मिलता है। वाटर ट्रीटमैंट प्लांट पर नहरी पानी को शुद्ध करके ही उपभोक्ता तक भेजा जाता है इसलिए पेयजल की बर्बादी को रोकने के साथ-साथ हमें जल को अशुद्ध होने से भी बचाना जरूरी है। महिलाओं के लिए जल, जल के लिए महिलाओं टैग लाइन के साथ निभाएं सामुहिक भागीदारी।

उन्होंने बताया कि जल दिवाली के इस कार्यक्रम में जल के लिए महिलाएं व महिलाओं के लिए जल की टैग लाइन के साथ मनाया जा रहा है। ये अच्छा प्रयास है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पेयजल की प्रोसेसिंग के बारे में जानने का मौका मिला है। वहीं उपमंडल अभियंता अशोक कुमार डागर ने पानी बचाने के तरीके बताए व वाटर ट्रीटमैंट प्लांट की तकनीकी जानकारी प्रदान की। उपमंडल अभियंता अजय यादव ने वाटर ट्रीटमैंट प्लांट का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां से पानी को शुद्ध करके ही सप्लाई किया जाता है। अगर घरों में पानी अशुद्ध नहीं पहुंचता है तो वो पाइपलाइन लीकेज या किसी का नल कनैक्शन जमीन पर लेटे होने की वजह से हो सकता है। इसलिए कहीं पीने के पानी व सीवर संबंधित समस्या हो तो विभाग के टॉल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर समस्या दर्ज करवायें। नलों पर टूंटी लगायें व पेयजल को व्यर्थ में ना बहायें।

कार्यक्रम में एसएमआईडी अन्नू भरद्वाज ने बताया कि सरकार की यह एक अच्छी पहल है। महिलाओं को घर के कार्य के लिए पेयजल चाहिए वे वहीं तक सीमित रहती है। अधिकतर महिलाओं ने तो वाटर ट्रीटमैंट प्लांट का नाम तक नहीं सुना था। पानी को कैसे शुद्ध किया जाता था ये तो कहां से पता होता। इस कार्यक्रम के माध्यम से पता चला है कि सरकार करोड़ों रूपये खर्च करके आमजन तक नहरी आधारित पानी सप्लाई कर रही है वो भी बिल्कुल शुद्ध उसकी कीमत हमें समझनी चाहिए। इसे व्यर्थ होने से बचाना भी जरूरी है। जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि वाटर ट्रीटमैंट प्लांट का पानी आरो वाटर से 4 गुणा बेहतर है। इसे पीने के लिए प्रयोग करें। वहीं पानी की एक-एक बूंद कीमती है पानी को बचाने में महिलाओं की विशेष भूमिका है। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किट भी वितरित की गई।

इस मौके पर कार्यकारी अभियंता आरसी गौड़, उपमंडल अभियंता अशोक डागर, अजय यादव, जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा, जूनियर इंजीनियर संजय कुमार, एनयूएलएम से कविता, डीपीसी अंकुर, फोरमैन रामशरण यादव, बीआरसी इंद्रजीत, विक्रम सिंह, अशोक कुमार, धर्मेन्द्र, पूजा रानी, निशू, अनिता, मोहित कुमार, सोशियोलॉजिस्ट सोनम यादव, कविता सैनी, पुष्पा कुमारी सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।