उत्तर प्रदेश

Water Sports in UP : काशी, अयोध्या व मथुरा में होंगे वाटर स्पोर्ट्स

  • गोरखपुर में खुले पानी पर तैरता रेस्टोरेंट

Water Sports in UP : अजय त्रिवेदी। लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पर्यटकों को लुभाने के लिए वाटर स्पोर्ट्स और तैरते हुए रेस्टोरेंट शुरू किए जाएंगे। पर्यटकों के सबसे पसंदीदा शहरों अयोध्या, काशी और मथुरा में जहां ओपन कैटामारन बोट के जरिए रोमांचक जल भ्रमण की सुविधा शुरू की जाएगी, वहीं गोरखपुर के प्रसिद्ध रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन होगा।

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम ने भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखकर गोवा और केरल की तर्ज पर अयोध्या, काशी और मथुरा में ओपेन कैटामारन बोट संचालन का निर्णय लिया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जलमार्ग प्राधिकरण से 6 कैटामारन बोट उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया गया है।

दूसरी तरफ, गोरखपुर के रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की शुरूआत गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। बीते साल इसी महीने रामगढ़ ताल में क्रूज सेवा की शुरूआत की गई थी।

अयोध्या, काशी, मथुरा में 2-2 बोट का होगा संचालन

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जलमार्ड प्राधिकरण से समझौते के तहत अयोध्या, काशी, मथुरा में 2-2 बोट का संचालन किया जाएगा। अब तक अयोध्या और काशी में एक जैसे कैटामारन बोट की आपूर्ति की जा चुकी है। इस बोट में 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि जलमार्ग प्राधिकरण को यह भी सुझाव दिया गया है कि अब जो भी कैटामारन बोट की आपूर्ति की जाए, वह ओपन हो। इसमें पेंट्री, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मई से जून तक लगभग 32 करोड़ पर्यटकों ने प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया।

इससे निवेश तथा रोजगार की संभावना को गति मिली है। उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम को पिछले महीने अयोध्या और काशी में कैटामारन, जबकि प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बोट हैंडओवर किया था।

प्रयागराज में 2 मिनी क्रूज बोट में 30-30 लोगों व 6 मोटर बोट में 4 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था है। इनके संचालन की प्रक्रिया पर्यटन निगम द्वारा शुरू कर दी गई है। मानसून के बाद इन सभी का संचालन शुरू किया जाएगा।

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में पर्यटकों के लिए 15 दिसंबर, 2023 को लेक क्वीन क्रूज की सवारी की सुविधा शुरू की गई थी। अब इस ताल में फ्लोट के नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाया गया है। कुल 9,600 वर्ग फुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एक साथ 100 से 150 आंगतुक बैठ सकते हैं।

फ्लोट का संचालन करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल बताते हैं कि ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे फ्लोर तक लिफ्ट की भी सुविधा है। ग्राउंड फ्लोर पर बने फूड कोर्ट में शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों की लंबी शृंखला मिलेगी, जबकि पहले फ्लोर पर संगीतमयी पार्टी की जा सकेगी।

दूसरा फ्लोर ओपन रूफटॉप का है जहां खुले में बैठकर ताल का दीदार करने के साथ व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है। इसके निर्माण पर 10 करोड़ से अधिक की लागत आई है और इसे इंडियन रजिस्ट्रार आफ शिपिंग के मानकों के अनुरूप बनाया गया है।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) को इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से प्रतिमाह साढ़े 4 लाख रुपए का राजस्व मिलेगा। GDA ने संचालक कंपनी से फिलहाल 15 साल के लिए करार किया है। कार्य संतोषजनक रहने पर इसे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Amit Shah On Pakistan: पाकिस्तान और कांग्रेस का एजेंडा व इरादे एक

Sachin

Recent Posts

Haryana Sikh Gurdwara Management Committee Election: हरियाणा पंथक दल के नवनिर्वाचित सदस्य जगदीश सिंह झींडा देंगे इस्तीफा

चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…

10 minutes ago

Haryana News: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार के कामों की तारीफ करनी चाहिए: विपुल गोयल

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…

25 minutes ago

Punjab-Haryana High Court News: हरियाणा में शिफ्ट अटेंडेंट भर्ती पर कल हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…

31 minutes ago

Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान की सेहत पर डॉक्टर ने दी जानकारी, जानें अस्पताल से कब होंगे डिस्चार्ज?

Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…

37 minutes ago

Punjab Farmers Protest: किसानों ने दिल्ली कूच टाला

कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…

50 minutes ago

Balwant Singh Rajoana: 18 मार्च को होगी राजोआना की सजा-ए-मौत पर सुनवाई

पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…

1 hour ago