मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष केशनी आनंद अरोड़ा ने जल संसाधन प्लान बारे वीसी के माध्यम से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वीसी के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर तरीके से योजनाबद्ध क्रम में अच्छा एक्शन प्लान तैयार करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करते हुए जल संरक्षण की दिशा में सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य की जल संरक्षण योजनाएं कारगर बन सकें। वीसी में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जल संरक्षण की दिशा में गतिविधियों बारे दी जानकारी
वीसी में डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष केशनी आनंद अरोड़ा को जिला कैथल में उपलब्ध जल संसाधनों सहित जल संरक्षण की दिशा में आयोजित गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण में कैथल जिला में अच्छा कार्य किया जा रहा है और जल संसाधन की उपयोगिता बेहतर ढंग से की जाएगी। जिला में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए विभागीय स्तर पर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सरकार व प्राधिकरण के तहत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सक्रिय भागीदारी टीम वर्क के साथ निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण में नैतिकता के आधार पर विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
जल संसाधनों और प्रभावी जल प्रबंधन के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने आमजन का आह्वान किया कि जल संसाधनों और प्रभावी जल प्रबंधन के बिना राष्टï्र का विकास संभव नहीं है। केन्द्र सरकार की ओर से देशभर में कैच द रेन’ अभियान चलाया जा है जो वर्षा जल प्रबंधन को और अधिक मजबूत करेगा तथा आने वाली पीढियों को जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने जिलावासियों से जल संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए जीवन में जल को व्यर्थ बहने से रोकने का संकल्प लेने व पानी की एक-एक बूंद बचाने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि सभी के सांझे प्रयास से ही कैथल जिला जल संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ेगा। इस मौके पर जिप सीईओ सुरेश राविश, डीडीए डॉ. कर्मचंद व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत