Bhiwani News: लोहारू क्षेत्र की सभी नहरों में टेल तक पहुंचाया पानी: मनोहर लाल

0
129
लोहारू क्षेत्र की सभी नहरों में टेल तक पहुंचाया पानी: मनोहर लाल
Bhiwani News: लोहारू क्षेत्र की सभी नहरों में टेल तक पहुंचाया पानी: मनोहर लाल

कहा-प्रदेश के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, तीसरी बार भाजपा की बनेगी सरकार
Bhiwani News (आज समाज) लोहारू: केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों का समान विकास करवाकर हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल द्वारा बनाई गई लोहारू क्षेत्र की सभी नहरों में टेल तक पूरा पानी पहुंचाया है। जिससे इस क्षेत्र के किसानों का जीवन खुशहाल हुआ है। सरकार गरीब, किसान, व्यापारी, कर्मचारी, महिलाएं, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति तथा युवाओं के हित में अनेक योजनाएं बनाकर उन्हें लाभ पहुंचाया है और सशक्त बनाया है। इसलिए लोहारू सहित पूरे प्रदेश के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। निश्चित रूप से हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक मोहल्ले और घर से एक-एक वोट से संपर्क करना है। प्रत्येक कार्यकर्ता एक-एक वोटर के पास जाकर सरकार की नीतियों का प्रचार करें। प्रत्येक वोटर को सरकार की नीतियों से अवगत करवाना है। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

लोहारू मेरी कर्मभूमि

मनोहर लाल ने कहा कि लोहारू मेरी कर्मभूमि है। लोहारू सहित इस क्षेत्र में मैंने संघ का प्रचार कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद का रहा बोलबाला जबकि बीजेपी के कार्यकाल में बिन खर्ची पर्ची के योग्यता से मिली नौकरी व हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया। कार्यक्रम में प्रदेश के सहप्रभारी एवं सांसद सुरेंद्रनागर भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल ने स्वागत किया। पूर्व वितमंत्री एवं लोहारू से भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल ने पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मनोहर लाल का लोहारू पर विशेष स्नेह रहा है। हजारों करोड़ की ग्रांट विकास कार्यों के लिए दी।

यह भी पढ़ें : Kalka News : संत निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा