- समस्या के समाधान को लेकर 6 माह में 5 पांच बार दे चुके है डीसी को ज्ञापन
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ में डुलाना रोड स्थित मोहल्ला कुम्हारों के पास सड़क के ऊपर से बह रहे पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को सामाजिक संगठनों व क्षेत्र के लोगों ने मिलकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार व प्रशासन को 15 दिन का समय देते हुए कहा कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो सुचारू रूप से धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
6 माह में 5 पांच बार दे चुके है डीसी को ज्ञापन
समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने बताया कि वे 6 माह में पांच बार उपायुक्त को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन आज तक इस नदी के पानी का समाधान नहीं हुआ। यहां पर अक्सर दो फिट पानी सड़क के ऊपर भर जाता है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि कई बार इस गहरे पानी में दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। डीसी को ज्ञापन देने के बाद एसडीएम व अन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जा चुका है लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।
झूठे आश्वासन से लोगों को किया जाता है गुमराह
उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि माह के हर मंगलवार को महेंद्रगढ़ में डीसी के द्वारा लगाए जाने वाले कैंप में केवल बोगस व झूठे आश्वासन से लोगों को गुमराह किया जाता है। जब डीसी एक छोटा सा काम नहीं करवा सकते तो, बड़ा प्रोजेक्ट क्या करवाएंगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोगों की इस समस्या के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया जाएगा और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : गांधी कुष्ठ आश्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पंजाबी विश्वविद्यालय को 06 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन
ये भी पढ़ें : किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम
Connect With Us: Twitter