Himachal Weather : ब्यास नदी के जल स्तर की हो रही मॉनिटरिंग : बैरवा

0
131
ब्यास नदी के जल स्तर की हो रही मॉनिटरिंग : बैरवा
ब्यास नदी के जल स्तर की हो रही मॉनिटरिंग : बैरवा

बीबीएमबी को प्रतिदिन जल स्तर के बारे में रिपोर्ट भेजने के दिए निर्देश

Himachal Weather (आज समाज), धर्मशाला। कांगड़ा जिला में लगातार जारी बारिश को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, ये जानकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने दी। इस बाबत उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहे।

जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में बारिश से हुए नुक्सान की समीक्षा की तथा राहत पुनर्वास के कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर आपदा प्रबंधन के कार्यों को लेकर कोताही नहीं बरती जाए तथा सभी विभागों के अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित कार्यों के लिए मुस्तैद रहें।

बाधित संपर्क मार्गों की मरम्मत के दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते अवरूद्व मार्गों को तुरंत प्रभाव से वाहनों की आवाजाही के लिए दुरूस्त किया है। भारी बारिश के चलते लाहड़ चेलियां रूढ पन्याली रोड, अप्पर लंबागांव से विश्वकर्मा मंदिर रोड, चढ़ियार मुंगर हलेड़, बल्लाह टूटी बट रोड, डीडीएम रझूं रोड, खरोठ से खभरां रोड, धीरा-काहनपट्ट रोड, एककेबी चंबी-नडी-पीरा रोड बाधित हुए हैं  इन संपर्क मार्गों को बहाल करने के निर्दश दिए गए हैं।