Bike Maintenance Tips: बाइक की टंकी में पानी जाने से खराब हो सकता है इंजन, बिना देर किए तुरंत करें ये काम

0
130
बाइक की टंकी में पानी जाने से खराब हो सकता है इंजन, बिना देर किए तुरंत करें ये काम
बाइक की टंकी में पानी जाने से खराब हो सकता है इंजन, बिना देर किए तुरंत करें ये काम

नई दिल्ली, Bike Maintenance Tips: देशभर में मानसून का मौसम सक्रिय है। मानसून के दौरान बारिश किसी भी समय हो सकती है। ऐसे में बाइक के कुछ पार्ट्स को कवर करना जरूरी है, वरना बरसात का पानी बाइक के फ्यूल टैंक में जा सकता है। अगर मोटरसाइकिल के टैंक में एक बार पानी चला गया तो फिर आपको बड़ी परेशानी हो सकती है। बाइक की टंकी में पानी जाने से मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही कई अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं।

फ्यूल टंकी में चला जाए बरसात का पानी

अगर बाइक की फ्यूल टंकी में बरसात का पानी चला गया तो कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। फ्यूल टैंक में पानी जाने से अक्सर लोगों की बाइक स्टार्ट ही नहीं होती है। कई बार बरसात का पानी जाने की वजह से इंजन प्रभावित हो जाता है। इसके साथ ही कई बार बाइक बीच रास्ते पर बंद हो जाती है। कई बार मोटरसाइकिल चलते-चलते धक्के मारने लगती है। अगर बारिश का पानी बाइक की फ्यूल पाइप में चला गया तो बाइक में कई सारी परेशानी हो सकती हैं। कई मामलों में मोटरसाइकिल का इंजन भी पूरी तरह से खराब हो जाता है।

बाइक की टंकी में पानी जाने पर करें ये काम

बरसात के मौसम में या फिर अन्य किसी भी वजह से मोटरसाइकिल की फ्यूल टंकी में पानी चला जाए तो सबसे पहले टंकी खाली करनी चाहिए। ताकि बाइक को कम से कम नुकसान हो। टंकी में मौजूद फ्यूल को किसी बोतल में सेफ रख सकते हैं। अगर बाइक में फ्यूल फिल्टर हैं तो बिना देर किए उसे चेक करें और जरूरत पड़ने पर उसे बदल दें। बाइक के इंजन ऑयल की जांच करें, अगर उसमें पानी चला गया है तो उसे बदल लें। इसके बाद टंकी को पूरी तरह से सूखाने की कोशिश करें। जब टंकी पूरी तरह से सूख जाए तो फिर टंकी में एक बार फिर फ्यूल डालें। अगर सबकुछ करने के बाद भी परेशानी बनी रहती है तो फिर बाइक को सर्विस सेंटर या फिर किसी अच्छे मैकेनिक को जरूर दिखाएं।