तेज वर्षा से ही शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। शहर में पुराने बस अडड़ा स्थित दुकानों में पानी घुस गया है। जिससे दुकानदारों का हजारों रुपये का सामान खराब हो गया। हर साल बरसात आते ही दुकानों में पानी घूस जाता है। ऐसे में यह सवाल उठता है आखिर नगरपालिका इस समस्या का समाधान क्यों नहीं करती है। शहर में वर्षा होते ही सड़कों पर पानी-पानी नजर आया। पुराना बस अड्डा से मंडी में पहुंचने वाले रास्ते में पानी जमा हो गया जिससे राहगीरों को पानी से होकर ही अपना रास्ता तय करना पड़ा।
दुकानो में पानी घुसने से दुकानदारो में नपा प्रशासन के प्रति नाराजगी
वर्षा का पानी दुकानो में घुसने से दुकानदारो में नपा प्रशासन के प्रति नाराजगी है। दुकानदारों का कहना है कि वर्षा होते ही हर साल यह समस्या आती है। वे नगरपालिका से बार-बार समाधान करवाने की मांग करते है, लेकिन समाधान नहीं होता है। नगरपालिका कर्मियों का कहना है कि मानसून के मध्य नजर नालों की सफाई करवाई गई है। इसके बावजूद भी यह समस्या क्यों बन रही है। इसका पता लगाया जाएगा। इस संबंध में कनिष्ठ अभियन्ता मनीश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समस्या कि शहर की समस्या का समाधान जल्द करवाया जाएगा।