गर्मी शुरू होते ही इस़ गांव में छाया जल संकट Water Crisis in Village

आज समाज डिजिटल,मंडी अटेली:
Water Crisis in Village: गर्मी शुरू होते ही गांव खोड़ में पानी की समस्या गहरा गई है। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त को शिकायत देकर गांव में पानी की समस्या(Water Crisis in Village) का समाधान करवाने की मांग की है।  ग्रामीण रामनिवास, सुबेदार छतरपाल, अजीत सिंह, सुभाष चंद, लालसिंह, स्कूल संचालक राजेश शास्त्री, तेजपाल, देवेन्द्र व हनुमान आदि ने  जिला उपायुक्त को दी लिखित शिकायत में बताया कि उनकी कालोनी में पीने के पानी की भारी समस्या है।

जिला उपायुक्त से पानी की समस्या के समाधान करवाने की मांग

पीने का पानी न पहुंचने से वे इधर-उधर से निजी टैंकों से पानी मंगवा कर काम चला रहे है। गर्मी के मौसम में घर के पानी का जैसे-तैसे काम चला लेते है लेकिन पशुओं का पानी की किल्लत(Water Crisis in Village) को कैसे दूर किया जा सकता है।  ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि इस समस्या को लेकर बीडीपीओ व डीडीपीओ  से मिले लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से पानी की समस्या के समाधान करवाने की मांग की है।