Aaj Samaj (आज समाज), Water Conservation Awareness Rally, नीरज कौशिक, नांगल चौधरी :
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी जाट में जल संरक्षण के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्रों द्वारा जल संरक्षण पर जागरूकता रैली भी निकाली गई।
इस मौके पर खंड संसाधन संयोजक अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में पेयजल एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें जल का सही उपयोग कर पानी की बर्बादी को रोकना चाहिए।
धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हर नागरिक में जल संरक्षण के लिए जागरूकता लानी होगी तभी जल को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर भी काफी हद तक जल बचाया जा सकता है जैसे हर नागरिक शावर की जगह बाल्टी में पानी भरकर स्नान करें। बर्तन धुलते समय नल के स्थान पर टब का प्रयोग करें।
इस मौके पर युवा मित्र से समाजशास्त्री सोनम यादव व पुष्पा कुमारी ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य अशोक कुमार, मानसिंह, डीपीई राजेंद्र, फाइन आर्ट अध्यापक अशोक कुमार, विशन दयाल, भगत सिंह, राधेश्याम, अनिल कुमार, रवि कुमार, महेश शास्त्री, ममता, स्नेहा, पुष्प लता, छोटेलाल, विक्रम, राकेश, राजकुमार भाटी के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Amrit Sarovar Scheme : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने की समीक्षा बैठक
यह भी पढ़ें : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष