Water Conservation : आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण बेहद जरूरी : डीसी

0
227
Water Conservation
Water Conservation
Aaj Samaj (आज समाज),Water Conservation, पानीपत : डीसी वीरेंद्र सिंह दहिया ने जिला के प्रत्येक नागरिक से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए कहा है कि पानी की एक-एक बूंद बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जल संरक्षण का विषय जहां भविष्य के जीवन से जुड़ा है वहीं जल संसाधनों और प्रभावी जल प्रबंधन के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा  कि समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने और पानी बचाने का संकल्प लेना जरूरी है। जल संरक्षण करने और लोगों के घर द्वार पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ही हरियाणा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को भी क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन करके हम आने वाली पीढिय़ों के लिए जल संचय करने में अपना योगदान दे सकेंगे।
  • डीसी वीरेंद्र सिंह दहिया ने जिलावासियों से किया जलसंरक्षण का किया आह्वान
उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने कहा कि जल एक ऐसा दुर्लभ प्राकृतिक संसाधन है, जो सिर्फ कृषि कार्यों के लिए ही नहीं बल्कि पृथ्वी पर जीवन के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन चिंतनीय स्थिति यह है कि जल की कमी का संकट न केवल भारत बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों की एक विकट समस्या बन चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल का महत्व बताने और कैसे अलग-अलग तरीकों से उसे संरक्षित किया जा सकता है इसके लिए यह दिन मनाया जाता है।

Connect With Us: Twitter Facebook