आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
इन दिनों आईवीएफ पूरी तरह से चर्चा में है। वीवीमेन वांट के 5वें एपिसोड में इसी विषय को प्राथमिकता दी। वी वीमेन वांट न्यूजएक्स का फ्लैगशिप शो है। इसमें महिलाओं के मुद्दों पर फोकस किया जाता है। प्रसारित होने वाले शो में आईवीएफ पर चर्चा की जाएगी। आईवीएफ के बारे में आपके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। यह प्रक्रिया क्या है और इसकी सफलता दर कितनी है। जानेमाने डॉक्टरों के पैनल द्वारा केस स्टडी के माध्यम से तमाम सवालों का जवाब दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर पूरी प्रक्रिया को शुरू से अंत तक समझाते हैं। इस मिथक को तोड़ते हैं कि प्रक्रिया जटिल और दर्दनाक है। कैंसर से बचे लोगों के लिए भी आशा है जिन्हें गर्भधारण करने में कठिनाई हो सकती है।
पैनल के डॉक्टरों में से एक हैं डॉ गौरी अग्रवाल, संस्थापक (बीज आॅफ इनोसेंस)। वे एक स्टैंड अलोन सेंटर से संबंधित हैं। उन्होंने अकेले ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को 15 ऐसी इकाइयों में विस्तारित किया है। जिससे वह अधिक से अधिक लोगों के जीवन में मूल्य जोड़ रही हैं।
दूसरी डॉक्टर हैं डॉ तान्या बख्शी रोहतगी जो कैंसर रोगियों में प्रजनन क्षमता और आनुवंशिक परीक्षण पीजीटीए के बारे में बताएंगी। उन्होंने मैक्स में एंडोमेट्रियल कायाकल्प के लिए मैक्स पीआरपी-प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा थेरेपी शुरू की। जिसमें से पहले बच्चे का जन्म हुआ। तीसरी पैनलिस्ट डॉ सुवीन घुम्मन सिंधु हैं जो मैक्स में सीनियर डायरेक्टर और एचओडी इनफर्टिलिटी और आईवीएफ हैं और इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी की महासचिव भी हैं।
शो का संचालन न्यूजएक्स की वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल कर रही हैं। इस शो में एक युवा जोड़े की उपस्थिति थी, जो आईवीएफ प्रक्रिया से गुजरे थे। अब वे एक बच्ची के गर्वित माता-पिता हैं। दोनों पेरेंट ने आईवीएफ के बारे में विस्तार से बताया कि लोगों के मन में इसको लेकर काफी भ्रम है। जो सही नहीं है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने माता-पिता बनने के लिए लंबा सफर किया। कैसे उन्हें यह खुशी मिली और वे आज क्या सोचते हैं। जो आईवीएफ से गुजरना चाहते हैं लेकिन दर्द या कलंक के बारे में झिझकते हैं कि उन्हें गर्भ धारण करने में मदद की जरूरत है। यह ऐसे पूर्वाग्रहों को मिटाना है जो वी वीमेन वांट के मिशन स्टेटमेंट में से एक है।
न्यूजएक्स पर हर शनिवार शाम 7:30 बजे ह्यवी वीमेन वांटह्ण के ताजा एपिसोड देखें। कार्यक्रम को प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारू मी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…