Aishwarya Rai Emraan Hashmi Controversy, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आठ वर्ष से ऐश्वर्या राय से मिलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐश्वर्या उन्हें टाइम नहीं दे पा रही हैं। दरअसल बॉलीवुड में कई ऐसे विवाद हैं, जो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ ऐसा ही सीन आज से करीब 8 साल पहले मशहूर फिल्म मेकर करण जोहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 4’ इमरान हाशमी ऐश्वर्या के बीच देखा गया था। एक मजाक ने इन दो मशहूर सितारों के बीच ऐसी दरार डाली, जिसका खामियाजा आज भी इमरान को भुगतना पड़ रहा है।

ऐश्वर्या राय पर कर दी थी विवादित टिप्पणी

दरअसल इमरान हाशमी कॉफी विद करण 4 में जब करण जौहर के शो का मेहमान बने थे, तब उन्होंने ऐश्वर्या राय पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने रैपिड-फायर राउंड में ऐश्वर्या की तुलना प्लास्टिक से कर दी थी। इस बयान के बाद इमरान नेटिजन्स के निशाने पर आ गए थे। उनकी खूब आलोचना हुई। हालांकि, ऐश्वर्या ने इमरान को कुछ नहीं कहा लेकिन उन्हें ये बात काफी बुरी लगी थी। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, ऐश्वर्या हमेशा इमरान को हर वक्त इग्नोर करती रहीं और कभी बात नहीं की।

मैं अपने बयान से बहुत शमिंर्दा : इमरान

इमरान हाशमी ने अब लंबे वक्त के बाद ऐश्वर्या से मिलने की इच्छा भी जताई। साथ ही स्वीकार किया उन्होंने गलत कहा था। इमरान ने मीडिया के साथ बातचीत में इस विवाद को याद करते हुए कहा, ‘मैं अपने बयान से बहुत शमिंर्दा हूं। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मैं ऐश्वर्या का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मेरा बयान शायद अपमानजनक रहा होगा। इमरान ने यह भी कहा, शो के संदर्भ में, यह एक मजाक था। उन्होंने कहा, आज की संस्कृति में, लोग बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं। मुझे लगता है कि आज का समाज ऐसा हो गया है कि आप अब इस तरह के जवाब नहीं दे सकते।

मैं एक बार ऐश्वर्या को देखने के लिए 3 घंटे खड़ा रहा

इमरान से जब पूछा गया कि क्या वह कभी ऐश्वर्या राय से मिले उनसे माफी मांगीं? इस सवाल का जवाब देते हुए इमरान हाशमी, ‘हम ‘दिल दे चुके सनम’ के दौरान, मैं उन्हें देखने के लिए तीन घंटे तक उनकी वैनिटी वैन के बाहर खड़ा रहा। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। उस समय वह फिल्मिस्तान में शूटिंग कर रही थीं। मेरी फिल्म ‘कसूर’ की भी शूटिंग वहीं हो रही थी। मैं उनसे मिलना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैं उनसे कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला, लेकिन जब भी मैं उनसे मिलूंगा, मैं निश्चित रूप से माफी मांगूंगा।