संजीव कौशिक, Rohtak News : रोहतक के गांव पहरावर में ब्राह्मणों की जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे नवीन जयहिन्द ने आज पहरावर वाली जमीन पर मीटिंग रखी जहां एक हजार एक फरसाधारियों के सहयोग से ब्राह्मणों की जमीन पहरावर पर एक बोर्ड गाड़ कर कब्जा किया, जिस पर साफ-साफ चेतावनी लिखी हुई है कि यह जमीन ब्राह्मणों की है। सरकार इस जमीन की तरफ आँख उठाकर ना देखे वरना सरकार को इसी जमीन में गाड़ देंगे। साथ ही जयहिन्द ने कहा की 26 जून को दिल्ली जंतर-मंतर पर जाने की हमारी पूरी तैयारी हो चुकी है। सभी एक हजार एक फरसाधरी वहां पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों में कश्मीरियों को लेकर हमदर्दी

जयहिन्द ने कहा कि मैं अभी कुछ दिन पहले कश्मीर होकर आया था। मैने जो वहां कश्मीरी लोगो का हाल देखा उससे ऐसा लगता है कि सरकार ब्राह्मणों को बहुत कमजोर समझती है। आप इसका अंदाजा कश्मीर में जो लोगो के साथ हो रहा है उससे लगा सकते है। जयहिन्द ने कहा अगर कश्मीर में इन हत्याओ को रोकना है तो सभी कश्मीरी पंडितों को AK 47 दे देनी चाहिए। जयहिन्द ने कहा कि खाली बयानबाजी देने से कुछ नही होता अगर सच मे इन नेताओं, मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों में कश्मीरियों को लेकर हमदर्दी है तो अपनी सुरक्षा के साथ लाल चौक श्रीनगर से लाइव होकर दिखाए मैं उसको 1 लाख रुपए का इनाम दूंगा।

जमीन की तरफ देखा तो इसी जमीन में गाड़ देंगे – नवीन जयहिन्द

जयहिन्द ने बताया जिस तरह कश्मीरियों को टारगेट करके मार जा है। उस वजह से सभी कश्मीरी वहां से पलायन करने लगे है। किसी निर्दोष व निहत्थे आदमी को मारना कायरता की निशानी होती है। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि जो भी कश्मीरी पंडित वहां से पलायन करके निकल रहे है व जिनको जान का खतरा है वो सभी हमारे पास आये मैं खुद उनके रहने की व खाने की व्यवस्था करवाऊँगा। जयहिन्द ने कहा अब कश्मीरी पंडितो को फ़िल्म की नही AK 47 की जरूरत है। साथ ही जयहिन्द ने बताया कश्मीर में रहने वाले लोग बहुत घबराए हुए है उनका कहना है की अगर कश्मीर के लोगो की हत्याएं नही होंगी तो ये नेता अपनी राजनीति कैसे चमकाएंगे।

चार से पांच दिन में मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज

जयहिन्द ने मनीष ग्रोवर पर तंज कसते हुए कहा कि ग्रोवर एक हारा हुआ विधायक है। ओर सांसद अरविंद शर्मा कहते है कि ग्रोवर उनकी चलने नही देता। हम देखेंगे कि वो कैसे एक सांसद की नही चलने देगा। जयहिन्द ने सांसद अरविंद शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पर लगाये आरोपो पर कहा कि बीजेपी के सांसद ने उन्ही की सरकार पर जिस तरह आरोप लगाए है यह न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि शर्मनाक भी है मुख्यमंत्री पर लगा पहला आरोप यह है कि उन्होंने ईश्वर को साक्षी मानकर जो शपथ ली थी उसे ही झूठला दिया जो कि अपराध की श्रेणी में आता है।

जयहिन्द ने कहा मुख्यमंत्री ब्राह्मणों से द्वेष की भावना रखते है व प्रदेश में जातिवाद फैलाना चाहते है। इसको लेकर हम चार से पांच दिन के अंदर मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज करवाएंगे। जिसका गवाह सांसद अरविंद शर्मा को बनना होगा। जयहिन्द ने दूसरी बात यह बताई की जिस तरह मुख्यमंत्री ने मुझ पर फरसा दिखाने की बात पर एफआईआर करवाई थी उसी तरह मुख्यमंत्री ने भी दो साल पहले एक ब्राह्मण की गर्दन काटने की बात कही थी तो उस बात पर भी मुख्यमंत्री पर एफआईआर होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : पर्यावरण को हरा भरा रखने में दें सहयोग: डॉ. ख्यालिया