जयवीर फोगाट, चरखी दादरी:
Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait: संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खाप समाज का आईना हैं और इनका गौरवशाली इतिहास रहा है। किसान आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने जब जब कहा खापों ने मजबूती से साथ दिया। आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है अभी तो 13 महीने की ट्रेनिंग हुई है। सरकार का ध्यान किसानों की जमीन पर है इससे सचेत रहने की जरूरत है।
Read Also : Woman Commits Suicide in Jind: महिला ने फंदा लगा की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज
सरकार की नीयत में खोट Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait
सरकार का अगला वार भूमिहीन उन किसानों पर है जो पशु पालकर दूध बेचकर गुजर बसर करते हैं। हर 26 जनवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। सरकार की नीयत ठीक नहीं है ना पूरी तरह मुकदमे वापिस हुए हैं और ना ही एमएसपी पर कोई कमेटी बनी है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। आंदोलन की बदौलत ही जमीन और गांव को बचाया जा सकता है। सरकार हर विभाग का निजीकरण कर बेरोजगारों की फौज खड़ी कर रही है। संयुक्त किसान मोर्चा हर मुद्दे को लेकर गम्भीर है और अब पीछे हटने वाले नहीं हैं।
Read Also: Rain Basera in Loharu HR कड़कती ठंड में प्रशासन ने दिए आशियाना हटाने के निर्देष, किसानों ने की मदद
जाति पाति का बंधन तोड़कर ही आगे बढ़ सकता है समाज : जलपुरुष Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait
जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि जाति पाति का बंधन तोड़कर ही समाज आगे बढ़ सकता है। हम सबको एक होकर देश को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाना है। और समाज में महिलाओं का विशेष स्थान है इसलिए दहेज प्रथा की कुरीति को रोकना होगा। भ्रूण हत्या कलंक है और नशा इंसान का विवेक खत्म कर देता है इसलिए हमें नशा मुक्त भारत का निर्माण करना होगा।
किसान आंदोलन ने किया लोकतंत्र को बहाल Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait
संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता युद्धवीर सिंह मलिक ने कहा कि सर्व खाप के सहयोग से किसान आंदोलन की कामयाबी ने लोकतंत्र को बहाल करने का काम किया है। प्रधानमंत्री बड़े पूंजीपतियों के पोषक बने हुए हैं और उन्हीं के लिए नीतियां बना रहे हैं।
Read Also : Nuh Pollution News लाख प्रयासों के बावजूद प्रदुषण को दिया जा रहा बढावा
जाति पाति का जहर समाज में बिखराव Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait
सर्वजातीय सांगवान खाप के प्रधान और दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि जाति पाति का जहर समाज में बिखराव हो रहा है और नशे व अपराध ने युवाओं को बेड़ियों में जकड़ लिया है। दहेजप्रथा और भ्रूणहत्या की बुराई को खत्म करने की जरूरत है। लव मैरिज पर चिंतन करना चाहिए और माता- पिता की सहमति पर जोर दिया। इन सब बुराइयों को एकजुटता से खत्म करना चाहिए। उन्होंने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का आह्वान किया।
Read Also : Demonstrated Anganwadi Workers in Jind आंगनवाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन कर फूंका सरकार का पुतला
गौरवशाली रहा खापों का इतिहास Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait
खापों का गौरवशाली इतिहास रहा है और आने वाले समय में देश की सत्ता का फैसला भी खापें करें इस पर गौर करने की जरूरत है ताकि हमें किसी ओर तरफ देखना ना पड़े। उन्होंने कहा कि निमार्णाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के लिए खातीवास के किसानों की जमीन का अधिग्रहण सरकार बिना मुआवजा दिए कर रही है जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने 5 प्रस्ताव महापंचायत में रखे जिसका उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ खड़े करके समर्थन किया।
Read Also Former CM Bhupinder Singh Hooda in Rohtak: विपक्ष आपके समक्ष 23 को कुरुक्षेत्र में : हुड्डा
समाज में फैली कुरीतियों से हर ओर निराशा Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait
महंत राजेन्द्र दास ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों से हर ओर निराशा है। भारत विश्व गुरु रहा है लेकिन आज ऋषियों मुनियों की धरती पर बुराइयों का बोलबाला है जिनको रोकने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा। हम सबको एकजुटता से समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए।
रूस से पहुंचे कृषि वैज्ञानिक ईवान और उनकी पत्नी एना Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait
रूस से पहुंचे कृषि वैज्ञानिक ईवान और उनकी पत्नी एना और डॉक्टर राणा ने सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान का अभिनंदन करते हुए कहा कि जल्द ही चरखी दादरी में जैविक खाद का ऐसा प्लांट लगाएंगे जिससे किसानों को यूरिया और डीएपी खाद के लिए लाईन में नहीं लगना पड़ेगा।
कितलाना टोल पर करीब 6 घंटे तक चली सर्वजातीय महापंचायत में लोक गायिका प्रियंका चौधरी ने देश भक्ति की रचनाएं पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
लाठीचार्ज में घायल कुलदीप राणा का किया अभिनंदन Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait
किसान आंदोलन के दौरान हिसार में पुलिस लाठीचार्ज में घायल कुलदीप राणा का अभिनंदन किया गया। सरकार द्वारा हटाये गए 1983 शारीरिक शिक्षकों ने महापंचायत को समर्थन दिया। मंच संचालन सांगवान खाप के सचिव नरसिंह सांगवान डीपीई ने किया। घोषित कार्यक्रम के बावजूद मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक किसी कारणवश नहीं पहुंचे। किसान आंदोलन में शहादत देने वाले किसानों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के साथ डाडम और वैष्णो देवी हुए दर्दनाक हादसे को लेकर 2 मिनट का मौन रखा गया।
यह रहे मौजूद Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait
इस अवसर पर अहलावत खाप 84 के प्रधान हरदीप अहलावत, भारतीय किसान यूनियन की नेता सुमन हुड्डा, सरोहा खाप के प्रधान रणधीर सरोहा, नांदल खाप के प्रधान डॉक्टर सुरेश नांदल, गुलिया खाप के प्रधान विनोद गुलिया, सतबीर पहलवान, अशोक खत्री प्रधान, बलवन्त फौगाट, बिजेंद्र श्योराण, डिम्पी पहलवान, सुदेश गोयत, अमित सांगवान ने भी अपने विचार रखे।
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Connect With Us:- Twitter Facebook