Haryana Weather News: हरियाणा में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी

0
281
हरियाणा में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी
हरियाणा में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने 17 व 18 जुलाई को मूसलाधार बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश से तापमान में कमी जरूर आई है लेकिन उमस भरे वातावरण ने परेशानियां बढ़ा दी है। हालांकि अभी हरियाणा में कई स्थानों पर बारिश की कमी बनी हुई है। बता दें कि हरियाणा में एक जून से 16 जुलाई तक 37 प्रतिशत बारिश कम हुई है। 24 घंटों के दौरान नारनौल और महेन्द्रगढ़ में तेज बारिश हुई। इन दोनों जगहों पर क्रमश: 70.5 मिलीमीटर व 58 मिलीमीटर बारिश हुई। इन दोनों जगहों पर निचले क्षेत्र जलमग्र हो गए। इसके अलावा अटेली में 27.0 मिलीमीटर, नांगल चौधरी में 26 मिलीमीटर, हिसार में 4.0 मिलीमीटर, सिरसा में 18.5 मिलीमीटर, जींद में 1.0 मिलीमीटर, पानीपत में 1.0 मिलीमीटर, रोहतक में 0.5 मिलीमीटर, सोनीपत में 4.0 मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकतम तापमान 33 से 39 डिग्री सैल्सियस और रात्रि तापमान 27 से 31 डिग्री सैल्सियस के बीच दर्ज किया गया। ज्ञात रहे कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून की धमाकेदार शुरूआत के बाद पिछले करीब दस दिनों से लगातार मानसून कमजोर पड़ा हुआ है। इस साल में अभी तक मानसून में सक्रियता ज्यादा देखने को तहीं मिल रही है। 1 जून से 16 जुलाई के दौरान हरियाणा राज्य में मानसून बारिश 81.7 मिलीमीटर दर्ज हुई है जबकि इस दौरान सम्पूर्ण राज्य में 128.7 मिलीमीटर सामान्य बारिश दर्ज की जाती है जो सामान्य से 37 प्रतिशत कम दर्ज हुई है। हरियाणा में धीरे-धीरे मानसून के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है।